Breaking News
previous arrow
next arrow
Slider
Home / उत्तर प्रदेश / जौनपुर / बीएसए के निरीक्षण में नदारद मिले शिक्षक और अनुदेशक

बीएसए के निरीक्षण में नदारद मिले शिक्षक और अनुदेशक


बीएसए के निरीक्षण में नदारद मिले शिक्षक और अनुदेशक

हेड मास्टर समेत 6 शिक्षक,दो स्कूलों का रोका गया वेतन

नामांकित छात्रों की अपेक्षा कम उपस्थिति पर अधिकारी ने जताई नाराजगी

जौनपुर
बीएसए डॉ गोरखनाथ पटेल ने मंगलवार को जलालपुर विकासखंड के 5 विद्यालयों में रेंडम चेकिंग की। इस दौरान प्रधानाध्यापक समेत आधा दर्जन शिक्षक,अनुदेशक स्कूल से गायब मिले। छात्रों की विद्यालय में नामांकित संख्या के अपेक्षा उपस्थिति बेहद ही कम रही।

विद्यालय में पठन-पाठन और साफ-सफाई की स्थिति बेहद ही खराब पाए जाने पर दो विद्यालयों के सभी शिक्षकों का वेतन रोक दिया गया है। मध्यान्ह भोजन योजना में गुणवत्ता का खासा अभाव पाया गया।
इस पूरे मामले को बेहद ही गंभीरता से लेते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने प्रधानाध्यापक समेत सभी 6 शिक्षकों का वेतन रोक दिया है। बच्चों की संख्या बढ़ाने के लिए सभी शिक्षकों को कड़े निर्देश दिए हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल प्रातः आठ बजे कम्पोजिट विद्यालय महिमापुर पहुंचे। इस दौरान प्रभारी प्रधानाध्यापक मालती कुमारी, सहायक सुमन कुमारी व अनुदेशक अनिरूद्ध प्रसाद शर्मा बिना सूचना के विद्यालय से गायब मिले। दूसरी सहायक अध्यापिका रितू मौर्या प्रातः 8:20 पर विद्यालय पहुंची। विद्यालय मे खेलकूद सामग्री, गणीत किट व विज्ञान किट का प्रयोग नहीं होता पाया गया। विद्यालय में सफाई नहीं की गई थी। कक्षा सात के छात्रों से सामाजिक विषय से प्रश्न पूछे जाने पर उत्तर कुछ ही छात्रों द्वारा दिया जा सका। प्रधानाध्यापक समेत सभी का वेतन और मानदेय रोक दिया गया है। विद्यालय मे प्राप्त कमियों में सुधार कर खण्ड शिक्षा अधिकारी जलालपुर के माध्यम से अपना स्पष्टीकरण एक सप्ताह के मध्य अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।

उच्च प्राथमिक विद्यालय लहंगपुर में 11 बजे औचक निरीक्षण के समय अनुदेशक दीपम मिश्रा, रमेश कुमार यादव व पूनम पाण्डेय अनुचर बिना सूचना के अनाधिकृत रूप से विद्यालय पर अनुपस्थित मिले।
यहां नामांकन अत्यन्त कम पाया गया। प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत विद्यालय मे चावल-दाल बना हुआ पाया गया। परन्तु दाल मानक के विपरीत बनी हुई प्राप्त हुई। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा अवगत कराया गया कि विद्यालय की आय-व्यय पंजिका तैयार नहीं है। विद्यालय मे गणित किट उपलब्ध पाई गई, किन्तु गणित किट एवं खेलकूद सामग्री उपयोग मे नहीं पाई गई। विद्यालय मे कार्यरत शिक्षकों द्वारा छात्रों मे मध्यान्ह भोजन ग्रहण किए जाने हेतु स्वच्छ कार्य-व्यवहार विकसित नहीं किया गया प्राप्त हुआ। विद्यालय में रंगाई-पुताई व बाला पेंटिग नहीं की गई। इसे घोर लापरवाही मानते हुए यहां कार्यरत समस्त शिक्षक, अनुदेशकव परिचारक का अग्रिम आदेश तक वेतन/ मानदेय रोक दिया गया है। प्राथमिक विद्यालय प्रधानपुर में विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। विद्यालय में कार्यरत कृष्ण कुमार सिंह व आरती सिंह आज अवकाश पर थी। यहां विद्यालय प्रांगण मे जलभराव की समस्या दृष्टिगत रखते हुये
विद्यालय प्रांगण में मिट्टी पटवाया जाना सुनिश्चित करने को कहा। कम्पोजिट विद्यालय लोहगाजर में 9, 30 बजे समस्त शैक्षणिक कर्मचारी विद्यालय पर उपस्थित पाये गये। विद्यालय मे वर्तमान शैक्षिक सत्र 2023-24 मे छात्र नामांकन अत्यधिक कम पाया गया। विद्यालय मे नामांकित कुल छात्रों के सापेक्ष उपस्थिति सन्तोषजनक नहीं रही। प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत विद्यालय मे मध्यान्ह भोजन मीनू के अनुसार बना हुआ पाया गया। कक्षा टिन में अध्ययनरत छात्रों का लर्निंग आउटकम कम पाया गया। विद्यालय की बालवाटिका मे सिर्फ चार छात्र उपस्थित पाये गये। उक्त के क्रम मे विद्यालय के प्रधानाध्यापक को विद्यालय निरीक्षण मे प्राप्त कमियों को एक सप्ताह मे दूर करते हुये अपना स्पष्टीकरण खण्ड शिक्षा अधिकारी जलालपुर के माध्यम से अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।

प्राथमिक विद्यालय डिंगुरपुर खास में 10:20 बजे विद्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। विद्यालय मे कार्यरत समस्त शैक्षणिक कर्मचारी विद्यालय पर उपस्थित पाये गये। विद्यालय की रंगाई-पुताई की गयी प्राप्त हुयी,परन्तु विद्यालय की दीवालों पर बाला पेंटिंग की गयी नहीं प्राप्त हुयी। विद्यालय के कक्षा-कक्ष में जाले लगे हुये प्राप्त हुये। प्रांगण मे घास उगी हुयी थी। यहाँ कार्यरत समस्त शिक्षक/शिक्षामित्र का अग्रिम आदेश तक वेतन/मानदेय अवरूद्ध करते हुये छात्रों के अधिगम स्तर में वृद्धि लाने, निपुण लक्ष्य प्राप्त करनें व विद्यालय सुधार लाने के कड़े निर्देश दिए हैं।

धर्मेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव
जिला सम्वाददाता जौनपुर

About Janadhikar Media

Janadhikar Media

Check Also

लंच टाइम में स्कूल से निकलकर अज्ञात कारणों से बच्चे की तालाब में डूबकर हुई मौत

🔊 पोस्ट को सुनें लंच टाइम में स्कूल से निकलकर अज्ञात कारणों से बच्चे की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Naat Sharif Download Website Designer Freelance WordPress Developer All Lucknow Services Portal