Breaking News
previous arrow
next arrow
Slider
Home / देश / मध्य प्रदेश / रीवा: परिवार संग मतदान करने पहुंचे प्रदेश की डिप्टी सीएम, 110 वर्ष की दादी भी पहुंची

रीवा: परिवार संग मतदान करने पहुंचे प्रदेश की डिप्टी सीएम, 110 वर्ष की दादी भी पहुंची


रीवा: परिवार संग मतदान करने पहुंचे प्रदेश की डिप्टी सीएम, 110 वर्ष की दादी भी पहुंची

लोकतंत्र के उत्सव में परिवार संग मतदान करने पहुंचे प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल. बोलें जमाना कह रहा अबकी बार 400 पार फिर एक बार मोदी सरकार.

एंकर – रीवा। लोकतंत्र के महापर्व में आज प्रत्येक मतदाता अपनी अहम भूमिका निभाने वाला है. जिसमे रीवा लोकसभा सीट में हो रहें दूसरे चरण के मतदान में वोट डालने के लिऐ वोटरो की लंबी कतारें लगी हुई है. आम जनता के साथ ही जनप्रतिनिधि भी देश में बेहतर लोकतंत्र बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाने के लिऐ पोलिंग बूथों पर वोट डालने जा रहें है. रीवा में मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल अपने परिवार के साथ मतदान करने पोलिंग बूथ पहुंचे और अपने मत का प्रयोग किया.

अपने परिवार के साथ मतदान करने पोलिंग बूथ पहुंचे मध्य प्रदेश के डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने मीडिया से बात करते हुए कहा की लोकतंत्र में हम सभी को जो अधिकार मिला है उससे एक-एक वोट के दम पर सरकारें बनती है और यदि अच्छी सरकार बनती है तो नक्शा बदल देती है. डिप्टी सीएम ने कहा की भारतीय जानता पार्टी की सरकारो ने देश को यह बताने में सफलता प्राप्त की है की सरकारें यदि सत्ता का सदउपयोग करें तो किस तरह से चीजों को सुधारा जा सकता है. इससे शासन कुशासन में क्या क्या अंतर होता है देश के जनता को ठीक प्रकार से समझाने का काम यदि किसी पार्टी ने किया है तो वह भारतीय जानता पार्टी की सरकार है.

डिप्टी सीएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा के इस बार हम नही जमाना कह रहा है की अबकी बार 400 पार फिर एक बार मोदी सरकार जानता से वोट करने की अपील करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा की यह चुनाव मोदी जी के हाथो को मजबूत करने वाला चुनाव है दुनियां समझ रही है की मोदी जी यदि तीसरी बार प्रधान मंत्री बनेंगे तो देश आर्थिक महाशक्ति बनेगा. अमेरिका और चाइना जैसी महा शक्तियां भी हमसे पीछे हो जाएगी और हम इनसे भी आगे पहुंच जाएंगे. इस लिऐ सबलोग नरेंद्र मोदी जी के हाथो को मजबूत करने के लिए अवश्य पोलिग बूथ आएं और मतदान करें.

अगर बात की जाए रीवा के मतदाताओ की तो यहां के वोटर वोट करने के लिऐ काफ़ी उत्सुक है. सुबह 7 बजे से ही मतदाता अपना कीमती वोट डालने के लिऐ पॉलिग बूथों पर पहुंच रहें और लाईन में लगकर अपना मत देने का इंतेजार कर रहें है. मतदान केंद्रों में नौजवान हो बूढ़ा हर कोइ अपने मत का प्रयोग करने के लिऐ उत्साहित है. यहां पर कुछ नौजवान अपने 18 वर्ष पूरे होने पर पक्की बार मतदान करने पहुंचे रहें तो कुछ इस मतदाता भी जिनकी उम्र 70 से 110 वर्ष तक है बूढ़ी मां भी व्हील चेयर के सहारे देश में बेहतर लोकतंत्र स्थापित करने के लिए अपनी भूमिका निभाते हुए दिखाई दे रही है.

रोहित कुमार की रिपोर्ट

About Janadhikar Media

Janadhikar Media

Check Also

लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिये नियुक्त सेक्टर ऑफिसर्स का विधानसभावार प्रशिक्षण

🔊 पोस्ट को सुनें लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिये नियुक्त सेक्टर ऑफिसर्स का विधानसभावार प्रशिक्षण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Naat Sharif Download Website Designer Freelance WordPress Developer All Lucknow Services Portal Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow