तिघरा मतदान केंद्र में परिवार सहित वोट डाला कांग्रेस प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा ने
रीवा
लोकसभा क्षेत्र रीवा की कांग्रेस प्रत्याशी नीलम अभय मिश्रा ने अपने दोनों बेटों एवं बहू के साथ ग्राम तिघरा के मतदान केंद्र में अपने मत का प्रयोग किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि है लोकतंत्र का पर्व है और ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपने मत का प्रयोग कर अपनी इच्छा अनुसार जनप्रतिनिधि का चुनाव करना है। उसे समय संवाददाताओं से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे भरपूर आशीर्वाद रीवा लोकसभा क्षेत्र की जनता ने प्रचार अभियान के दौरान दिया है और मैं मानती हूं कि उनका प्यार और आशीर्वाद आज भी मिल रहा है। एक सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस काफी मजबूत है और रीवा में कांग्रेस जीत की ओर अग्रसर है। चर्चा के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि जहां पर 400 पार का नारा चल रहा है वह 200 भी पार करें तो बहुत है। इन्होंने तमाम मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करे तथा भारतवर्ष के संविधान की रक्षा तथा लोकतंत्र को बरकरार रखने के लिए मतदान करें, ताकि हमारा भारत सशक्त और समदशाली देश बन सके ।
रोहित कुमार की रिपोर्ट