गाजीपुर के मरदह ब्लाक का बिजौरा गांव के बी एस एफ जवान ड्यूटी पर शहीद जिले में शोक की लहर
शहीदी धरती गाजीपुर के लाल मरदह ब्लाक के बिजौरा गांव सभा के शेर शहीदी धरती गाजीपुर के बहादुर राम पुत्र फूलचंद राम भारत मां की रक्षा करते हुए शहीद हो गए घर वालों को सूचना मिलते ही गांव के समस्त ग्रामवासी जिले के लोग शोक में डूब गये प्राप्त जानकारी के अनुसार पुत्र अरुण कुमार उत्तर प्रदेश पुलिस ने बताया कि पिताजी कि अचानक तबीयत खराब हुई और अपने ड्यूटी पर ही भारत मां की गोद में सौ गए यह ८४ बटालियन सीमा सुरक्षा बल देश के महतपुर नदियां वेस्ट बंगाल में तैनात थे उनका पार्थिव शरीर आज रात तक आने की उम्मीद है जिसे पूरे सैनिक सम्मान के साथ उनके कल अंतिम विदई दी जाएगी।
हरिकेश यादव ग़ाज़ीपुर सवांददाता