-जलकर विभाग नगर निगम लखनऊ जोन-1 के अन्तर्गत जियामऊ पानी की टंकी परिसर में पम्प संचालन द्वारा अवैध निर्माण–
-सुबह-शाम टंकी से होता है लाखों लीटर पानी ओवर फ्लो–
लखनऊ, 06 अप्रैल 2021, जहां एक तरफ पानी की समस्या से लोग परेशान हैं, पीने के पानी की किल्लत जारी है, जल है तो कल है बावजूद इसके जल बेवजह बर्बाद किया जाता है, हमें ये नहीं भूलना चाहिए कि जल-संकट का समाधान जल के संरक्षण से ही है, हम हमेशा से सुनते आये हैं जल ही जीवन है, जल के बिना सुनहरे कल की कल्पना नहीं की जा सकती, जीवन के सभी कार्यों का निष्पादन करने के लिये जल की आवश्यकता होती है, ऐसे में एक ऐसा नजारा भी देखने को मिला जहां पर पानी की खूब बर्बादी होती है, सुबह और शाम पानी को बेइफराद बहाया जाता है, जी हां उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के जियामऊ पानी की टंकी का ये नजारा, टंकी के परिसर में अवैध रूप से निर्माण कर संतोष कुमार झा लंबे समय से एक स्थान पर पम्प का संचालन कर रहा है, मेनडेज कर्मचारी के तौर पर संतोष कुमार झा कार्यदाई संस्था के माध्यम से जलकर विभाग नगर निगम लखनऊ जोन-1 के अन्तर्गत जियामऊ पानी की टंकी परिसर में पम्प संचालन कर रहा है, इसके अलावा उसका भाई, पुत्र एवं पुत्रवधू भी टंकी परिसर में अनाधिकृत रूप से निवास करते हैं, मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ में खुद का मकान होते हुए भी संतोष कुमार झा ने उसे किराए पर दे रखा है, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संतोष कुमार झा ने अवैध रूप से निर्माण काराकर सरकारी जमीन पर कब्जा किया, साथ ही बिजली और पानी का इस्तेमाल कर लाखों रुपयों का विभाग को आर्थिक रूप से क्षति पहुंचा रहा है।
सुबह-शाम टंकी से होता है लाखों लीटर पानी ओवर फ्लो..
संतोष कुमार झा अनेकों नलकूपों का संचालन स्वयं ही करता है जो कि नियमों के बिल्कुल विरुद्ध है, क्योंकि नलकूपों का संचालन तय शिफ्टों में होता है, तो अन्य कर्मचारी कहां पर कार्य करें, बताते चलें कि जियामऊ पानी की टंकी परिसर में पानी सुबह व शाम कई लाखों लीटर टंकी द्वारा ओवर फ्लो होकर बहता रहता है।
अब देखना ये होगा कि उच्च अधिकारियों द्वारा तत्काल जांच और कार्यवाही के आदेश जारी होते हैं या फिर नजर अंदाज करके अवैध कार्यों को बढ़ावा।
रिपोर्ट @ आफाक अहमद मंसूरी