My Power Foundation के प्रदेश अध्यक्ष तबरेज़ वारसी ने लगवाया फतेहपुर की जनता के लिए प्याऊ
My Power Foundation के प्रधान कार्यालय में सभी पदाधिकारियों की बैठक सम्पन हुई। इस बैठक में गर्मी को देखते हुए जो गरीब बेसहारा लोग या हो कोई मुसाफिर अगर उसको प्यास लगे तो आखिर कहां जायगा पानी की तलाश करने इस सामाजिक समस्या को देखते हुए My Power Foundation की चेयर पर्सन लकी श्रीवास्तव ने सभी पदाधिकारियो को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी लोग अपने अपने छेत्रो में प्याऊ लगवाए ताकि कोई प्यासा ना रहे। जो सदस्य मीटिंग में नही थे या जो अलग जिलों में है उनसे फोन के द्वारा बात की गई सभी सम्मानित सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने उनके इस निर्णय की सराहना की और सभी ने यह विश्वास दिलाया कि वो सभी अपने अपने छेत्रो में प्याऊ लगवाएंगे। फाउंडर चेयर पर्सन लकी श्रीवास्तव ने बताया कि यह कार्यक्रम फतेहपुर में शुरू हो चुका है वहां पर प्रदेश अध्यक्ष तबरेज़ वारसी की देखरेख में इस कार्य को किया जा रहा वहां के जिला अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ ने और भी कई जगह पियाऊ लगवाने की व्यवस्था में लगे है और उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष तबरेज़ वारसी के निर्देशानुसार प्याऊ लगवाने का आश्वासन भी दिया है। और कहा कि फतेहपुर में जल्द से जल्द जगह जगह प्याऊ लगवाया जायेगा यह सराहनीय कार्य my power फाउंडेशन द्वारा हर जिले में करवाया जायेगा।
राजेश पासवान फतेहपुर सवांददाता