दहेज मांगने वालों का मौलवी नहीं कराएंगे निकाह -कारी फरीदउद्दीन कादरी
कारी फरीदउद्दीन कादरी के इस फैसले को लेकर अंतर्राष्ट्रीय जनाधिकार परिषद के राष्ट्रीय सचिव एवं समाजसेवी तबरेज वारसी ने की सराहना और कहा कि पढ़ा लिखा समाज अब हो रहा है जागरूक सभी मस्जिदों के इमाम और मौलवियों की एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को स्थानीय पीरनपुर कार्यालय में हुई| इसमें काजी ए शहर मौलाना कारी फरीउद्दीन कादरी ने कहा लड़की पक्ष से दहेज मांगने वालों का निकाह (शादी) नहीं कराएंगे| इसी के साथ शादी विवाह में डांस और आतिशबाजी कर पैसा बर्बाद करने वाले मुस्लिम युवाओं को हिदायत दी मौलाना मुफ्ती मसूद अहमद मिस्बाही ने कहा शरीयत के खिलाफ कोई काम ना करें जिससे कि फिजूल खर्च हो बल्कि बच्चों को शिक्षा की तरफ अग्रसर करें इस मौके पर बिंदकी शहर काजी मौलाना रजा; मौलाना नायब शहर अब्दुल हाफिज ; मुफ्ती सहाबउद्दीन ; शमीम अख्तर हाफिज सगीर अहमद ; नूरुलहसन ; हाजी फरीद ; मोहम्मद रजा ; सोएब खान ; नौशाद फतेहपुरी ; कारी अब्दुल हफीज आदि उपस्थित रहे /
राजेश पासवान की खास रिपोर्ट