आईडी प्रूफ लिए बिना रजिस्टर् में बिना अंकित किए कमरे देने के आरोप मे जीटी रोड स्थित बॉम्बे लॉज के मैनेजर पर हुआ मुकदमा दर्ज
फतेहपुर जनपद में ताजा मामला सामने आया है शहर के जीटी रोड खेलदार स्थित बॉम्बे लॉज में बिना आईडी प्रूफ और बिना रजिस्टर में अंकित कर आए युवक एवं युवतियों को किराए पर कमरे देने के आरोप में पुलिस ने छापेमारी की। पुलिस को लाज में घुसते ही मोहल्ले एवं स्थानीय निवासियों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने युवक एवं युवतियों को हिरासत में लेकर मैनेजर पर रिपोर्ट दर्ज किया। बाकरगंज चौकी प्रभारी अनिरुद्ध द्विवेदी के पास अक्सर इस लाज की बहुत सी शिकायते आरही थी कि लाज में अक्सर लड़के लडकिया आती है और घाटे के हिसाब से कमरों की बुकिंग की जाती है इसी सब शिकायतो पर इस लॉज में छापा मारा गया कमरे में दो युवक एवं दो युवतियां भी मौके पर मिले इसमें एक युवती शादीशुदा थी पुलिस के पूछताछ कर स्वजनों को बुलाया और हिदायत कर युवती को स्वजनों के सुपुर्द कर दिया गया चौकी प्रभारी ने बताया कि लाज के मालिक नबीबख्श मुंबई में रहते हैं| जिस पर मैनेजर वकील निवासी बाकरगंज पर महामारी एक्ट के साथ सराय होटल एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर दी गई है|
आपको बताते चले यह देह व्यापार का धंधा अब होटलों में काफी कम हो गया है पुलिस प्रशासन के तेजतर्रार रवैया को लेकर अक्सर होटलों की चेकिंग होती रहती है जिससे देहव्यापार करने वाले लोगो ने अब होटल का रुख बदल लिया अब वीआईपी इलाको मोहल्लों में ज्यादा सक्रिय होने लगा है इसकी भी शिकायतें सुनने में आती रहती है सूत्रों की माने तो खलील नगर आवास विकास जोकि इस व्यापार को लेकर काफी मोटी रकम वसूल कर रहे हैं अब होटलों में कम घरों में ज्यादा इसका व्यापार होता है सूत्रों की माने तो पुलिस प्रशासन को भी आज की खबर लग चुकी है और वह अपनी पैनी नजर गड़ाए हुए हैं देखने की बात यह होगी कि इसमें कौन-कौन किसको किसका संरक्षण प्राप्त है इसका पुलिस जल्द ही खुलासा करेगी और ऐसे अवैध कामों पर रोक लगाएगी।
फतेहपुर सवांददाता धनंजय सिंह (फौजी) की ग्राउंड रिपोर्ट