माई पावर फाउंडेशन टीम की सदस्या शक्ति ने किया सराहनीय कार्य
माई पावर फाउंडेशन की चेयर पर्सन लकी श्रीवास्तव के आदेशानुसार जहां से जो भी सदस्य जुड़े है टीम के वो सभी अपने अपने छेत्रो में गरीब असहाय लोगो की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए आज इसी क्रम में गणेश गंज निवासी शक्ति जो माई पावर फाउंडेशन की गणेश गंज महिला प्रभारी है उन्होंने अपने छेत्र की नगर पालिका की सफाई कर्मचारी मायावती देवी को साड़ी मिठाई और 500₹ देकर मायावती देवी का मनोबल बढ़ाया जब शक्ति को इस बात का पता चला कि मायावती इस माह मार्च में रिटायर हो रही तो उन्होंने मायावती को उनके अच्छे कार्यो को देखते हुए अपनी मंशा फाउंडर चेयर पर्सन लकी श्रीवास्तव को बताया तो संस्था ने निर्णय लिया कि इस तरह से मायावती का मनोबल बल बढ़ाने से उनको प्रोत्साहन मिलेगा और उनका सम्मान भी बढ़ेगा समाज मे इसी क्रम में आज एक संदेश इस समाज को दिया कि समाज को एसी पहल हर छेत्र में करनी चाहिए एक हाथ मदद की ओर बढ़ना चाहिए इससे देश की तस्वीर बदल जायेगी।
प्रांजल श्रीवास्तव लखनऊ सवांददाता