यज्ञोपवीत कार्यक्रम में शामिल होने जा रही महिला की सड़क हादसे में मौत
लालगंज रायबरेली सरेनी थाना अंतर्गत मूसापुर निवासिनी माहेश्वरी पत्नी संतोष कुमार शर्मा दो पहिया वाहन से अपने पुत्र बलजीत व भतीजे अभिषेक शर्मा के साथ दो पहिया वाहन से गुरूबक्सगंज यज्ञोपवीत कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रही थी उसी कार्यक्रम में माहेश्वरी के पुत्र का भी यज्ञोपवीत संस्कार होना था मोटरसाइकिल जैसे ही लालगंज गुरबक्श गंज मार्ग में परवलिया के पास पहुंची मोटरसाइकिल का पहिया गड्ढे में चले जाने से माहेश्वरी चक्कर रोड पर गिर पड़ी घटनास्थल पर ही माहेश्वरी की मौत हो गई घटना लगभग सुबह 10:00 बजे की है यज्ञोपवीत सम्मेलन में होना था उसी में सम्मिलित होने के लिए तीनो लोग बाइक से जा रहे थे घटना की सूचना जैसे ही सरेनी विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह को हुई उन्होंने अपना जरूरी कार्यक्रम छोड़कर तुरंत शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने के लिए मूसापुर गांव पहुंचे पहुंच कर संतोष शर्मा व पुत्रों को ढांढस बंधाया और आश्वासन दिया कि हर एक मुसीबत में आपके साथ हमेशा खड़े रहेंगे विधायक जी के साथ रवि सिंह धीरेंद्र सिंह,सिंह चौहान उर्फ धीरज, पंकज पांडे एडवोकेट’ देवेंद्र सिंह’ मनमोहन’ व हरीश आदि उपस्थित रहे!।
सुरेश बहादुर सिंह लालगंज सवांददाता