जगतपुर ।अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
जगतपुर (रायबरेली) – कोतवाली क्षेत्र के इच्छा सिंह मोड़ के पास पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। तभी एक युवक संदिग्ध दिखाई देने पर उसे रोका गया।शनिवार को पुलिस द्वारा इच्छा सिंह मोड़ के पास वाहन चेकिंग लगाई गई थी। जहां पर चेकिंग के दौरान एक युवक संदिग्ध दिखाई देने पर उसे रोककर उसकी तलाशी ली गई ।जिसके पास एक अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ। जगतपुर कोतवाल अमरनाथ यादव ने बताया कि पकड़ा गया युवक पवन कुमार निवासी पूरे महादेवन मजरे भीख का है। जिसके खिलाफ आर्म्स एक्ट का मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल भेजा गया।
मनीष श्रीवास्तव के साथ दीपक कुमार की रिपोर्ट