माइनिंग डिग्री, डिप्लोमा धारियों की वेकोलि में होगी भर्ती
सीएमडी ने दिया आश्वासन
आईटीआई वालों को मिलेगी पदोन्नति
चंद्रपूर – पश्चिम कोयला क्षेत्र (वेकोलि) में काफी समय से माइनिंग डिग्री और डिप्लोमा धारक युवाओं समेत अन्य रिक्तियां नहीं भरी गई है । इसलिए क्षेत्रीय विधायक किशोर जोरगेवार ने 5 जनवरी को नागपुर सीएमडी कार्यालय पर हल्ला बोल आंदोलन किया था। उसी प्रकार कोयला श्रमिक सभा के केंद्रीय अध्यक्ष शिव कुमार यादव से मुलाकात कर इस स्थिति से अवगत कराया। कुमार ने सीएमडी से मुलाकात की।अंततः सीएमडी ने मार्च 2021 से पूर्व आवश्यकतानुसार भर्ती की सूचना का आदेश जारी करने का आश्वासन दिया है ।इससे डिग्री और डिप्लोमा धारकों में हर्ष की लहर दौड़ गई है। जोरगेवार से मुलाकात के बाद कोयला श्रमिक सभा के अध्यक्ष शिव कुमार यादव ने सीएमडी मनोज कुमार के साथ बैठक की और उन्हें बताया कि माइनिंग डिग्री और डिप्लोमा धारी ऐसे कई युवा बेरोजगार हैं जिनकी उम्र 35-36 वर्ष पार हो रही है ।वेकोलि में भर्ती नहीं निकाली गई तो उनकी जिंदगी खराब हो जाएगी। चर्चा के बाद सीएमडी ने आश्वासन दिया कि मार्च 2021 से पूर्व जनवरी या फ़रवरी में भर्ती की सूचना का आदेश जारी कर दिया जाएगा।
आईटीआई वालों को मिलेगी पदोन्नति
यादव ने यह मुद्दा भी रखा कि वेकोलि में कार्यरत डिग्री- डिप्लोमा धारियों कर्मचारियो को उनकी योग्यता और विषय से संबंधित पद पर स्थापित करने का आदेश दिया है । लेकिन आज भी कैटेगरी फर्स्ट जनरल मजदूर में उनकी पदस्थापना है।आईटीआई डिप्लोमा धारकों को इसका लाभ नहीं दिया जा रहा है। यह उनके साथ अन्याय है । उन्हें उचित ग्रेड में पदोन्नति करनी चाहिए । इसका विधायक जोरगेवार ने भी समर्थन किया । सीएमडी कुमार ने ऐसे सभी कर्मचारियों को उनकी योग्यता के अनुसार ट्रेड में पद स्थापित कर संबंधित ट्रेड की कम्पनी से ट्रेनिंग दिलवा कर सीधे ग्रेड-सी में पदोन्नति करने का तत्काल आदेश देने का भरोसा दिया है। यादव ने कहा कि इस निर्णय से सिर्फ वेकोलि ही नही बल्कि पूरे कोल इंडिया के कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।
@किशोरीकांत चौधरी( व्योरो हेड महाराष्ट्र)
संवाददाता मुरली प्रसाद रघुनन्दन की रिपोर्ट