आरएसएस के शताब्दी उत्सव की धूम
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्याें ने 100 वर्ष पूर्ण होने पर नगर में किया पथ संचलन

जौनपुर
मछलीशहर आज जब आरएसएस एक सदी की सफल यात्रा पूर्ण कर चुका है,एक सदी बाद भी आर एस एस उसी भाव और समर्पण के साथ मानवता और देश की सेवा कर रहा है,जिसके साथ उसकी नींव रखी गई थी.
आरएसएस के शताब्दी उत्सव के अवसर पर उसकी यात्रा को पुनः याद करना उचित भी है,और आवश्यक भी,भारत के एकीकरण में संघ का बहुत बड़ा योगदान रहा.
आपातकाल के खिलाफ लाखों स्वयंसेवक संगठित होकर संविधान की रक्षा के लिए खड़े हुए।
आज जब आरएसएस एक सदी की सफल यात्रा पूर्ण कर चुका है,तो यह कहना अतिशयोक्ति नहीं कि राष्ट्र निर्माण में उसका योगदान अप्रतिम और अतुलनीय है।
*राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से नगर में पथ संचलन का आयोजन*
इस दौरान स्वयंसेवक संघ की गणवेश में नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरे। स्वयंसेवकों ने समाज में एकता और सद्भाव का संदेश दिया। पथ संचलन का शुभारंभ मंगलवार को दोपहर 2 बजे संकटमोचन हनुमान मन्दिर रामगढ़, कुँवरपुर त्रिमुहानी से किया गया। जो पुलिस बूथ बंधवा बाजार से रामगढ़ बाजार,पंचधाम शिवशक्ति मन्दिर व बरावां के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए,संकटमोचन हनुमान मन्दिर रामगढ़ पर ही समापन किया गया। स्वयंसेवकों की दृढ़ संचलन, अनुशासन बद्ध कदम और राष्ट्रगीतों की धुन आकर्षण का केंद्र रही, विभिन्न आयु वर्ग के स्वयंसेवकों ने कंधे से कंधा मिलाकर संचलन में भाग लिया। राष्ट्रहित के प्रति अपने संकल्प को प्रकट किया। नगर के विभिन्न स्थानों पर लोगों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। आरएसएस के मुख्य वक्ता श्री प्रेम बहादुर जी, शशांक शेखर जी,समाज सेवी डॉ विकास पाल जी, रमेश तिवारी जी, ललित मोहन तिवारी जी,संचालक शंकर दयाल जी,तिलोरा न्याय पंचायत के विभिन्न गांवों से रामगढ़, बरांवा,सेमरहों,तिलोरा,कल्याणपुर,
अलापुर,करौरा,बामी,महापुर,खरैयामऊ के सैकड़ों स्वयंसेवक व कार्य- कर्ता पूर्ण गणवेश में उपस्थित रहे। वक्ताओं ने संघ की विचारधारा,राष्ट्र निर्माण में स्वयं सेवकों की भूमिका व समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कई दशकों से सेवा,संस्कार और संगठन का कार्य कर रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्राम विकास, पर्यावरण संरक्षण और आपदा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में संघ के स्वयंसेवक सदैव सक्रिय रहते हैं। इस अवसर पर मीरगंज थानाध्यक्ष विनोद कुमार अंचल पुलिस बल के साथ उपस्थित रहे.घोर बारिश के बीच कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ.
धर्मेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव
जिला संवाददाता जौनपुर
Janadhikar Media – janadhikarmedia.com Online News Portal






