जनरेटर चोरी के मामले में आठ अभियुक्त जगतपुर पुलिस ने पकड़े

जगतपुर, रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र में दो जनरेटर चोरी मामलों में जगतपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है कोतवाली प्रभारी पंकज कुमार त्यागी की टीम ने 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है पिंकू पुत्र अमृतलाल निवासी हरदी टीकर मनीष मौर्य पुत्र मलखान निवासी बहेरवा शिवा पटेल पुत्र शिव कुमार माएमऊ कुंवरजीत पटेल पुत्र रघुनंदन निवासी वालेमऊ सचिन पुत्र हरिश्चंद्र निवासी शिवगंज सुभाष पुत्र जगदीश निवासी वालेपुर सचिन पटेल पुत्र श्यामलाल निवासी माधवपुर राजकुमार पुत्र मोतीलाल निवासी गौवा बाजार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है इनके पास से दो अदत जनरेटर कीमत तकरीबन आठ लाख रुपए एक अदत लोडर वाहन बरामद किए गए हैं। इस पूरी गिरफ्तारी में उप निरीक्षक अमन कुमार उपनिरीक्षक ऋषिकेश कुमार उप निरीक्षक अमित सिंह उप निरीक्षक नागेंद्र नाथ मिश्रा और आरक्षी शिव शंकर यादव आरक्षी हरेंद्र आरक्षी शिव प्रकाश आरक्षी मोहित कुमार के द्वारा एफआईआर रिपोर्ट दर्ज होने के बाद लगातार चोरों को ढूंढने और चोरी हुआ माल पता लगाने का प्रयास किया जा रहा था।
Janadhikar Media – janadhikarmedia.com Online News Portal






