मछलीशहर में ऐतिहासिक भरत मिलाप शुक्रवार को महासमिति नगर पंचायत व प्रशासन के नेतृत्व में सकुशल सम्पन्न
जौनपुर
मछलीशहर में भरत मिलाप का मेला शुक्रवार की रात बारिश के बीच आयोजित किया गया। चारों भाइयों के मिलन का दृश्य देख लोग भाव विभोर हुए।चारों भाइयों का मिलन होने के बाद उनकी आरती उतारी की गई। नगर में आदर्श रामलीला समिति की ओर से दशमी के दिन रावण का पुतला दहन करने के बाद एकादशी को नगर में भव्य भरत मिलाप का आयोजन किया गया. शुक्रवार को सुबह से हो रही बारिश के बावजूद भी भरत मिलाप का कार्यक्रम रात भर चलता रहा। नगर के बीचो-बीच सराय मोहल्ले में बने मंच पर चारों भाइयों का मिलन संपन्न हुआ।
श्री काशी विश्वनाथ चौकी मोहल्ला उमराना में रंगारंग कार्यक्रम किया गया.जिसमें कलाकारों ने शानदार मंचन कर दर्शकों का मन मोह लिया.
भरत मिलाप के दौरान पूरे नगर को सजाया गया था। चौकी पर कलाकार अपना अभिनय प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिए। नगर के सराय,मंगल बाजार, शादीगंज, चुंगी चौराहा, जंघई पड़ाव, सुजानगंज चौराहा, बरईपार चौराहा, रोडवेज पर स्टेज बनाकर भरत मिलाप के कलाकारों को सम्मानित किया गया। मेले में महासमिति के अध्यक्ष शिशिर कुमार गुप्ता सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। सुरक्षा की दृष्टि से ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ, एएसपी ग्रामीण आतिश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा और प्रभारी निरीक्षक विनीत रॉय, ईओ नगर पालिका, महासमिति के मुख्य न्यासी दिनेश चंद्र सिन्हा, कृपा शंकर श्रीवास्तव, राकेश जायसवाल, राज कुमार पटवा, रवि पटवा, राजेश उमर वैश्य, संतोष जायसवाल,मनोज जायसवाल,राजेश अग्रहरि
शिरीष उमरवैश्य, विजय ऊमर वैश्य,रवि ऊमर वैश्य, सुजीत ऊपर वैश्य, देवी प्रसाद, कपिश मारुत, आदित्य शिवांग सहित सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
धर्मेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव
जिला संवाददाता जौनपुर
Janadhikar Media – janadhikarmedia.com Online News Portal






