ज़ोनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता गौरा जोन डलमऊ तहसील की सम्पन्न

इंटर कॉलेज गौरा में दो दिवसीय माध्यमिक विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता सफलतापूर्वक आयोजित की गई। यहां इस अवसर पर विजेता खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
गौरा जोन की दो दिवसीय माध्यमिक विद्यालयीय खेल कूद प्रतियोगिता शिव नारायण सिंह विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गौरा में आयोजित की गई। इस खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ 03 अक्टूबर को हुआ और समापन 4 अक्टूबर को हुआ। इस प्रतियोगिता के प्रथम दिवस में बालक संवर्ग की समस्त प्रतिस्पर्धाएं आयोजित हुईं तथा द्वितीय दिवस में बालिका संवर्ग की समस्त प्रतिस्पर्धाएं संपन्न हुईं।
100 मी एवं 200 मी *सीनियर बालिका संवर्ग* में इंटर कॉलेज गौरा की राजकुमारी ने प्रथम एवं 400 मीटर में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर की इसी दौड़ प्रतियोगिता में अंकुर बालिका इंटर कॉलेज जलालपुर धई की लक्ष्मी ने द्वितीय एवं गौरा कॉलेज की मोनिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह 200 मी दौड़ में रानी द्वितीय, 400 मी सीनियर बालिका में बबीता प्रथम, प्रतिमा तृतीय, 800 मी सीनियर में बबीता प्रथम, मोनिका द्वितीय, गोल्डी तृतीय, 1500 मी बालिका में बबीता प्रथम, प्रतिमा द्वितीय, कामिनी तृतीय, 3000 मी सीनियर बालिका दौड़ में काजल प्रथम, कामिनी द्वितीय, खुशी तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी तरह लंबी कूद सीनियर में रेशू प्रथम, प्रीति द्वितीय, मोनिका तृतीय, भाला एवं डिस्कस थ्रो में मोनिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इसी तरह जूनियर बालिका संवर्गकी 100 मीटर दौड़ में नीतू मौर्य प्रथम, 200 मीटर दौड़ में आरती प्रथम, 400 मीटर दौड़ में रोशनी प्रथम, 800 मीटर जूनियर में महक प्रथम, 1500 मीटर दौड़ में रोशनी प्रथम, 3000 मीटर में पारुल प्रथम, लंबी कूद और डिस्कस थ्रो में रोशनी प्रथम, भाला फेंक में आरती प्रथम स्थान प्राप्त करके अपने अपने विद्यालयों का मान बढ़ाया है।
ठीक इसी प्रकार सब जूनियर बालिका संवर्गकी 100 मीटर और 200 मी दौड़ में शिवांशी प्रथम, 400 मीटर में पूजा, 600 मीटर में रेशू , गोला फेंक और डिस्कस फेंक में विधि शुक्ला ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
इंटर कॉलेज गौरा के प्रधानाचार्य लाल संजय प्रताप सिंह एवं उप प्रधानाचार्य व क्रीड़ाध्यक्ष प्रेम चन्द भारती ने विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किया। क्रीड़ा प्रभारी प्रेमचंद भारती ने इस एथलेटिक्स टूर्नामेंट को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में विशेष योगदान प्रदान किया। प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य चीफ ऑफीसर लाल संजय प्रताप सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलकूद से शरीर स्वस्थ रहता है और स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को अपना आशीर्वाद भी प्रदान किया।
इस अवसर पर सभाजीत यादव, सुधीन्द्र कुमार पटेल, मुन्ना लाल, बृजेश कुमार मौर्य, कृपा शंकर मौर्य, दिनेश चंद्र वर्मा, अशोक कुमार, राजेंद्र प्रताप सिंह, कमीक्षा प्रताप सिंह, अनिल कुमार सिंह, राजकुमार और लवलेश कुमार आदि शिक्षक उपस्थित रहे। ईश्वर चंद्र, पंकज कुमार, जितेंद्र कुमार, पंकज जयसवाल, ललित कुमार, कल्पना, राजकुमार, हरिकिशन, अनुराग श्रीवास्तव आदि शिक्षकों ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
उल्लेखनीय है कि प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 13 एवं 14 अक्टूबर को मोतीलाल नेहरू स्टेडियम रायबरेली में आयोजित जनपदीय एथलेटिक्स टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने का अवसर प्राप्त होगा।
Janadhikar Media – janadhikarmedia.com Online News Portal






