ब्रिटिश सांसद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रवादी सोच की काफी तारीफ की
मऊ : घोसी लोकसभा के सांसद राजीव राय जब से घोसी लोकसभा का चुनाव जीते हैं, तब से वह लगातार अपने कार्यों से जनता के बीच एवं अपनी ईमानदार छवि, निष्ठा, योग्यता, तथा विभिन्न विषयों पर अपनी गहरी पकड़ के चलते समाजवादी पार्टी के भी चहेते बने हुए हैं। इसकी बानगी तब देखने को मिली, जब समाजवादी पार्टी की विचारधारा और पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के नीतियों और विचारों से प्रभावित होकर ब्रिटिश सांसद ने पार्टी के विचारों को गहनता से जानने हेतु आमंत्रण पत्र भेजा।
जिसको गंभीरता से लेते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने अपने सबसे विश्वस्त तथा उनके बेहद करीबी माने जाने वाले राजीव राय को पार्टी के विचारों को रखने के लिए भेजा। राजीव राय न सिर्फ घोसी लोकसभा के रिकॉर्ड मतों से जीतने वाले सांसद हैं, बल्कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व राष्ट्रीय प्रवक्ता भी हैं।
स्कॉटलैंड के मोरे वेस्ट, नायरन & स्ट्रेथस्पे से सांसद ग्राहम लेडबिटर के आमंत्रण पर घोसी सांसद राजीव राय उनके साथ ब्रिटिश पार्लियामेंट में वहां के संसद की कार्यवाही और कार्य प्रणाली देखने तथा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर, यूक्रेन सहित कई अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर एक दूसरे के विचारों को समझने हेतु पहुंचे, जहाँ सांसद से कमेटी रूम में चर्चा हुई।
इस दौरान ब्रिटिश सांसद ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा समाजवादी पार्टी के विकासवादी सोच की काफी तारीफ की।
पूर्व सांसद व केंद्रीय मंत्री कल्पनाथ राय के निधन के बाद से जहां घोसी लोकसभा की आवाज जिला मुख्यालयों पर भी सुनाई नहीं देती थी, वहीं राजीव राय के सांसद बनने के बाद से राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर घोसी सांसद की आवाज लगातार पुनः गूंजने लगी है, जो आम जनमानस में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।
घोसी लोकसभा के लोग अपने सांसद को देश के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मुखरता से बोलते हुए देखकर काफी गदगद नजर आ रहे हैं।
Report by Jitendra Rajkumar Yadav
Janadhikar Media – janadhikarmedia.com Online News Portal






