वार्षिकोत्सव में बच्चों ने किया शानदार प्रदर्शन, मेधावियों को मिला सम्मान
जगतपुर, रायबरेली। पंडित जालिपा प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर में वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीपत पीठ के पीठेश्वर गोविंद महाराज ने की। दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, जिसके बाद बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
छोटे बच्चों ने “छोटा बच्चा जान के रे मुझको ना समझाना रे” गीत पर शानदार नृत्य प्रस्तुति दी, जिसे देखकर क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार नौहवार इतने प्रभावित हुए कि उन्होंने बच्चों को ₹1100 नगद पुरस्कार दिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ज्ञानेंद्र तिवारी ने बताया कि इस वर्ष भी वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 6 से 12 तक के मेधावी छात्र-छात्राओं को नगद धनराशि व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस बार कुछ नए पुरस्कार भी जोड़े गए, जैसे “नेवर लेट, नेवर एब्सेंट” पुरस्कार के तहत नियमित रूप से विद्यालय आने वाले छात्रों को बैग देकर सम्मानित किया गया।
विद्यालय में कक्षा 6 में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र की कक्षा 12 तक की ट्यूशन फीस माफ करने की घोषणा की गई। वहीं, थाना प्रभारी अजय कुमार राय ने हाई स्कूल व इंटरमीडिएट में प्रथम स्थान लाने वाले छात्रों को ₹11,000 का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की।
विद्यालय की मैनेजर कला पांडे और डिप्टी मैनेजर सुरेश पांडे ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया और छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में विद्यालय स्टाफ समेत मृत्युंजय बहादुर सिंह, विजय प्रकाश पांडे, राकेश सिंह, प्रदीप सिंह, मुकेश पांडे, राम सजीवन यादव, अरविंद अग्निहोत्री, आदिल खान, आशीष मिश्रा, राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद रायबरेली जिला महासचिव दीपक कुमार, अर्चना श्रीवास्तव, रचना त्रिपाठी व अर्चना मिश्रा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।