जौनपुर मां शीतला चौकियां जन कल्याण सेवा द्वारा सामूहिक विवाह का हुआ आयोजन
दाम्पत्य सूत्र में बंधे 20 जोड़े,पूर्व सांसद धनन्जय सिंह ने निभाई रस्म
जौनपुर
माँ शीतला चौकियां धाम में विगत वर्षों की भाती इस वर्ष भी रविवार को मां चौकियां जन कल्याण सेवा ट्रस्ट के बैनर तलेमुख्यआयोजनकर्ता आशीष माली द्वारा सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सामूहिक विवाह समारोह में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ 20 नवदंपात्ति जोड़े ने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लेने के साथ सात वचन जीवन संबंध निभाने वादे पूरे कर दांपत्य जीवन के सूत्र में बंधे। कार्यक्रम की पूर्व मां शीतला माता रानी जी के चित्र पर मुख्य अतिथि पूर्व सांसद धनंजय सिंह एवं पूर्व मंत्री जगदीश सोनकर ने शीतला चौकियां धाम मन्दिर के महंत विवेकानंद पंडा के साथ मां शीतला माता रानी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम को शुभारंभ किया। समारोह के दौरान कार्यक्रम आयोजक और भोजपुरी फिल्मों के एक्टर आशीष माली ने उपस्थित कन्याओं को स्नेह और प्यार देते हुए विवाह गीत और विदाई गीत पर शानदार प्रस्तुति दी। आशीष माली के एक्ट से उपस्थित दर्शक भी भावुक हो गए। विवाह समारोह के दौरान हाथ मे माइक लेकर संबोधित करते हुए पूर्व सांसद धनंजय सिंह ने कहा कि कन्या का विवाह योग्य वर से करवाना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य होता है। उन्होंने कहा कि कन्या दान से बड़ा दान कोई नही है। उन्होंने ऐसे शानदार आयोजन करने पर आशीष माली को बधाई दिया। एक ही मंच पर मौजूद 20 नवदंपत्ति जोड़ो के सिंदूरदान के बाद भीगी पलकों से सभी ने बहनों को विदा किया।बारात में सभी वधु को पायल ,बिछिया, सोने के नथ, बर को कलाई घड़ी, समेत ग्रहस्थ कार्य संबंधित पूर्ण समाग्री दी गई। आयोजक आशीष माली ने आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर पूर्व मंत्री जगदीश सोनकर, महंत विवेकानंद पंडा, अजय पंडा, पायल किन्नर, अमर जौहरी, सुजीत मौर्य, अभिषेक पंडा, हर्षित गुप्ता आदि मौजूद रहे।
धर्मेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव
जिला सम्वाददाता जौनपुर