Breaking News
previous arrow
next arrow
Slider
Home / उत्तर प्रदेश / आम पब्लिश की कामयाबी में शामिल हुए लखनऊ शहर के दिग्गज पत्रकार–

आम पब्लिश की कामयाबी में शामिल हुए लखनऊ शहर के दिग्गज पत्रकार–


आम पब्लिश की कामयाबी में शामिल हुए लखनऊ शहर के दिग्गज पत्रकार–

आम पब्लिश की पहली पेमेंट आने की खुशी में लखनऊ में मनाया गया जश्न

आम पब्लिश की कामयाबी में शामिल हुए लखनऊ शहर के दिग्गज पत्रकार–

चैनल के एडिटर आफाक अहमद मंसूरी को मिली ढेरों शुभकामनाएं

लखनऊ | अक्सर वही लोग ख़ामोश रहते हैं जो खुद नहीं उनके हूनर बोलते हैं, अगर हिम्मत मेहनत ईमानदारी और लगन के साथ-साथ दिल में मज़बूत इरादा हो तो मंज़िल तक पहुंचना आसान हो जाता है, यही पैग़ाम दिया है आम पब्लिश चैनल के संस्थापक आफाक अहमद मंसूरी के जज़्बे, मेहनत और हौसले ने, जिन्होंने लगभग तीन वर्ष पहले यूट्यूब पर आम पब्लिश चैनल का निर्माण किया, जैसा नाम था आम पब्लिश वैसे ही आम जनता की आवाज़ को उठाने और शासन-प्रशासन तक पहुंचाने का काम खबरों के माध्यम से आफाक अहमद मंसूरी ने किया, हालांकि अपने चैनल का नाम भी अपने पूरे नाम से पहले अक्षर को एक जगह जमा करके चैनल को आम पब्लिश नाम दिया, आफाक ने लगातार उतार चढ़ाव झेलते हुए आइडियाज़ व्यूज़ और नए कंटेंट के साथ सच्ची खबरों से चैनल को सजाया और संवारा, पूरी लगन, मेहनत और ईमानदारी के साथ मौजूदा समय में आम पब्लिश को कामयाबी के मुकाम तक पहुंचाया, और यही वजह है कि आज आम पब्लिश यू ट्यूब चैनल के माध्यम से अपनी ईमानदारी की पहली कमाई हासिल की, जिसकी खुशी में चैनल की कामयाबी से जुड़े हुए अपने सभी साथियों को साथ लेकर एक छोटी सी महफिल सजा कर अपने यूट्यूब चैनल आम पब्लिश की कामयाबी का जश्न मनाया, जश्न में शामिल होने वाले सभी साथियों ने आफाक अहमद मंसूरी की मेहनत, लगन, ईमानदारी और सच्ची ख़बरों को लगातार दिखाने और आम आदमी की आवाज़ को शासन-प्रशासन तक पहुंचाने के लिए उन्हें ढेरों शुभकामनाएं और मुबारकबाद पेश की, महफिल का संचालन करते हुए आमिर मुख़्तार ने बारी-बारी सभी मौजूद लोगों से आफाक अहमद मंसूरी और उनके चैनल के बारे में बातचीत की, इस मौके पर लखनऊ रीडर समाचार के संपादक नजम अहसन, हिन्द वतन समाचार के संपादक ईनाम ख़ान, अंतर्राष्ट्रीय जनाधिकार मीडिया के संपादक तारिक, राष्ट्रीय लोकमत टाइम्स के संपादक मोहम्मद इकबाल, जनतंत्र प्राइम भारत के संपादक एन आलम, अवध 24 के संपादक इस्लाम खान, वी आर द फ्यूचर समाचार पत्र के संपादक और समाचार संपादक शौर्य पंडित एवं मोइद सिद्दीकी, देश का दर्पण के संपादक फैसल मुजीब, वरिष्ठ पत्रकार व भाजपा नेता शमशेर गाज़ीपुरी, अधिवक्ता एवं पत्रकार अनवार अहमद, आम पब्लिश चैनल के कैमरामैन सिराज ख़ान, व्यापारी हुसैन अहमद, मोहम्मद शारिक, अकबर अली और मोहम्मद वसीम, आमिर मुख़्तार मौजूद रहे, सभी ने आफाक अहमद मंसूरी को उनकी कामयाबी पर मुबारकबाद पेश की साथ ही दुवाओं से भी नवाज़ा,वहीं उनके इस सफर के उतार चढ़ाव, दुश्वारियां और परेशानियों का जिक्र करते हुए उनकी लगन और मेहनत की जमकर तारीफ हुई |
आमिर मुख़्तार

About Janadhikar Media

Janadhikar Media

Check Also

पुलिस उपायुक्त पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव द्वारा क्राइम मीटिंग की गई

🔊 पोस्ट को सुनें पुलिस उपायुक्त पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव द्वारा क्राइम मीटिंग की गई मीटिंग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Naat Sharif Download Website Designer Freelance WordPress Developer All Lucknow Services Portal Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow