बसंत के स्वागत में गुलजार होगा सामाजिक वानिकी प्रभाग का प्रांगण
बसंत ऋतु के आगमन पर जिला गंगा समिति, मऊ द्वारा सामाजिक वानिकी प्रभाग, मऊ के प्रांगण में गुलाब के 225 पौधों का रोपण किया गया। जिला परियोजना अधिकारी डॉ. हेमंत कुमार यादव की पहल पर आयोजित इस गुलाब रोपण कार्यक्रम का आयोजन 30 और 31 जनवरी को किया गया, जिसमें देसी एवं कलमी गुलाब के पौधे लगाए गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ सामाजिक वानिकी प्रभाग के निदेशक पी. के. पाण्डेय द्वारा गुलाब का पौधा लगाकर किया गया। इस अवसर पर विभाग के एस.डी. ओ. रवि मोहन कटियार, राम मूरत यादव सहित प्रभाग के रेंजर सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने बसंत ऋतु में प्रकृति के सौंदर्य और पर्यावरण संरक्षण में वृक्षारोपण की भूमिका पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी डॉ. हेमंत कुमार यादव ने कहा कि यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि पारिस्थितिक तंत्र को हरित और सुशोभित करने के प्रयासों का भी हिस्सा है। उन्होंने बताया कि लगाए गए गुलाब के पौधों की देखभाल के लिए उचित व्यवस्था की गई है, ताकि वे पूरी तरह विकसित होकर परिसर को सुशोभित कर सकें।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की और भविष्य में भी इस प्रकार के अभियानों में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया।
जितेंद्र राजकुमार यादव की रिपोर्ट