संस्थाओं के अधिकारियों तथा बैंको के AGM रैंक के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कलक्ट्रेट सभागार मे आहूत की गयी
लखनऊ
21 जनवरी 2025 लखनऊ
दिनांक 24.01.2025 को यूपी दिवस कार्यक्रम के दौरान प्रस्तावित मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के शुभारंभ हेतु जिलाधिकारी श्री विशाख जी0 द्वारा 21.01.2025 को सम्बन्धित प्रशिक्षणदायी संस्थाओं के अधिकारियों तथा बैंको के AGM रैंक के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कलक्ट्रेट सभागार मे आहूत की गयी। बैठक मे समीक्षा के दौरान अधिक
pendency वाले बैंको के अधिकारियों को निर्देशित किया गया की अतिशीघ्र समस्त स्वीकृत आवेदन वितरण कराना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त प्रत्येक बैंक शाखाओं को दिनांक 23.01.2025 तक न्यूनतम 1 आवेदन पत्र पर पूर्णतय: स्वीकृत/ वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा यह भी स्पष्ट किया गया कि यूपी दिवस से उपरांत वर्तमान वित्तीय वर्ष हेतु आवंटित लक्ष्य की पूर्ति समस्त बैंक शाखाओं द्वारा सुनिश्चित की जाये। उपरोक्त के संबंध मे समस्त बैंको द्वारा सहमति व्यक्त की गयी।
जिलाधिकारी द्वारा बैंक उच्चाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि इस संबंध मे कड़ायी से अनुश्रवण करते हुए प्रतिदिन समस्त बैंक शाखाओं की समीक्षा करना सुनिश्चित करें। बैठक मे कतिपय बैंको द्वारा अवगत कराया गया कि उनके प्रोडक्ट कोड उच्च स्तर से उपलब्ध नहीं कराए गए है जिस कारण से उनके द्वारा प्राप्त आवेदनो पर कार्यवाही किया जाना संभव नहीं हो पा रहा है। इस संबंध मे जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि तत्काल सम्बन्धित से समन्वय स्थापित करते हुए प्रोडक्ट कोड कार्यशील कराने की प्रक्रिया पूर्ण कराना सुनिश्चित करें तथा कोड प्राप्त होने तक आवेदक से संपर्क कर यह सुनिश्चित कर ले कि आवेदन सम्बन्धी सम्पूर्ण औपचारिकताएँ पूर्ण हो ताकि प्रोडक्ट कोड प्राप्त होते ही आवेदन से सम्बन्धित स्वीकृत/ वितरण की कार्यवाही बैंक द्वारा पोर्टल पर की जा सके।
जिलाधिकारी द्वारा समस्त पशिक्षणदायी संस्थाओं को निर्देशित किया गया कि गत 5 वर्षों के प्रशिक्षार्थियों से दूरभाष पर संपर्क कर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के बारे मे अवगत कराते हुए आवेदन करने हेतु प्रेरित करना सुनिश्चित करें। इस संबंध मे यह भी निर्देशित किया गया कि उपरोक्त हेतु प्रशिक्षणदाई संस्थाओं द्वारा एक एक्सेल शीट के माध्यम से उक्त प्रशिक्षणार्थियों के आवेदनों की स्थिति से अवगत कराये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री अजय जैन, DC DIC श्री मनोज चौरसिया, लीड बैंक मैनेजर श्री मनीष सहित विभिन्न बैंकों के पदाधिकारी उपस्थित रहे.