Breaking News
previous arrow
next arrow
Slider
Home / उत्तर प्रदेश / जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील मलिहाबाद में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील मलिहाबाद में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन


जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील मलिहाबाद में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

जनपद की पांचो तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 347 प्रकरण प्राप्त हुए, 62 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर किया गया

तहसील मलिहाबाद में ज़िलाधिकारी द्वारा किया गया मौके पर 10 प्रकरणों का निस्तारण

सभी अधिकारी विधिक प्रक्रियाओ के अनुपालन करते हुए ससमय प्रकरणों का निस्तारण करना कराएंगे सुनिश्चित-ज़िलाधिकारी

समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करके शिकायतकर्ताओं को कराया जाए अवगत-ज़िलाधिकारी

त्वरित एवं समयबद्ध तरीके से गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण के सख्त निर्देश-जिलाधिकारी

समाधान दिवस के पश्चात् जिलाधिकारी द्वारा काकोरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का किया गया औचक निरीक्षण

लखनऊ 20 जनवरी 2025।
जनपद की पांचों तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस आयोजित किये गये । जिलाधिकारी ने कहा कि जनसामान्य की शिकायतों का स्थानीय स्तर पर समाधान किया जाना सरकार की प्राथमिकता है जिसके क्रम में तहसील व थानों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। इसमें स्थानीय नागरिक उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का समाधान करा सकते है।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी जनता की इन शिकायतों का निस्तारण त्वरित एवं समयबद्ध तरीके से एक सप्ताह में करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में यदि कोई समस्या है तो उसका कारण स्पष्ट करते हुए अवगत कराना सुनिश्चित किया जाये।

उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का वरिष्ठ अधिकारी मौके पर जाकर जांच कर गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करायें और यदि संज्ञान में आया कि निस्तारण की गुणवत्ता से शिकायत कर्ता संतुष्ट नही है या निस्तारण में लापरवाही बरती गयी है तो सम्बन्धित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।

श्री विशाख जी0 ने बताया कि तहसील मलिहाबाद में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 65 प्रकरण प्राप्त हुये, जिसमें से 10 प्रकरणों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। शेष प्रकरणों को निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागों को इस निर्देश के साथ उपलब्ध करा दिये गये कि उनका निस्तारण एक सप्ताह में सुनिश्चित करा दिया जायें।

उन्होंने बताया कि आज के सम्पूर्ण समाधान दिवसो में तहसील सदर में 38 में से 07 प्रकरण का निस्तारण प्रकरण, तहसील मलिहाबाद में 65 में से 10 प्रकरण का निस्तारण, तहसील बी0के0टी0 में 68 में से 14 प्रकरण का निस्तारण, तहसील मोहनलालगंज में 107 में से 19 प्रकरण का निस्तारण तथा तहसील सरोजनीनगर में 69 में से 12 प्रकरण का निस्तारण मौके पर किया गया। शेष प्रकरणों को समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बन्धित विभागों को उपलब्ध करा दिये गये। आज जनपद में पुलिस 54, राजस्व एवम पुलिस संयुक्त 5, राजस्व 177, विकास 41, शिक्षा 0, समाज कल्याण 12, चिकित्सा 00 तथा अन्य 58 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए है।
समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए की आज जो भी प्रकरण प्राप्त हुए है उनके निस्तारण के लिए समय सीमा निर्धारित की गई है। सभी प्रकरणों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा में करते हुए, फोटो व वीडियो सहित आख्या उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही निर्देश दिया कि फॉर्मर रजिस्ट्री के कार्य में तेजी लाई जाए। प्रत्येक ग्राम पंचायत में किसान सम्मान निधि के कितने लाभार्थी है उनकी सूची बनाई जाए तथा ग्राम में CSC सेंटर कहां कहां है इसकी सूची बनाते हुए CSC सेंटर्स पर कैम्प लगवा कर इस कार्य को पूरा किया जाए। समाधान दिवस के बाद जिलाधिकारी द्वारा तहसील परिसर का भी भ्रमण किया गया। उनके द्वारा खतौनी कक्ष, लेखपाल/राजस्व निरीक्षक कक्ष, कंप्यूटर रूम और बीआरसी का भ्रमण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

समाधान दिवस के पश्चात् जिलाधिकारी द्वारा काकोरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा संपूर्ण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर का भ्रमण किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित MOIC द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया कि वर्तमान में केंद्र में शिफ्टवार कुल 8 डॉक्टर्स की तैनाती है। जिसमें 3 पुरुष और 5 महिला चिकित्सक है। MOIC द्वारा बताया गया की प्रतिदिन केंद्र में 200- 250 मरीजों की ओपीडी की जाती है। निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी द्वारा ओपीडी रूम, वार्ड, लैब आदि रूम्स का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान केंद्र में सभी आवश्यक दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध पाई गई। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि केंद्र के गेट पर दिव्यागजनों की सुविधा के लिए व्हीलचेयर और एक कर्मचारी की तैनाती सुनिश्चित की जाए। केंद्र में आने वाले किसी भी मरीज को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। केंद्र में मरीजों और उनके तीमारदारों के लिए बैठने की पर्याप्त व्यवस्था को भी सुनिश्चित कराया जाए। उक्त के साथ ही पास में ही बने 50 शैय्या महिला प्रसूति एवं बाल चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया गया। MOIC द्वारा बताया गया की हॉस्पिटल का हैंडओवर हो गया है विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन किया गया है। जिसके सम्बन्ध में निर्देश दिए गए की तत्काल विद्युत कनेक्शन लेते हुए हॉस्पिटल को शुरू कराया जाए।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री अजय जैन, उप जिलाधिकारी तहसील मलिहाबाद सुश्री गुंजिता अग्रवाल, तहसीलदार मलिहाबाद, पुलिस, समाज कल्याण सहित विभिन्न स्तरों के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

सुफियान वारिस की रिपोर्ट

About Janadhikar Media

Janadhikar Media

Check Also

जिलाधिकारी विशाख जी द्वारा NHAI की निर्माणाधीन परियोजना लखनऊ हरदोई रोड को 4 लेन बनाने के कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया गया

🔊 पोस्ट को सुनें लखनऊ जिलाधिकारी विशाख जी द्वारा NHAI की निर्माणाधीन परियोजना लखनऊ हरदोई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Naat Sharif Download Website Designer Freelance WordPress Developer All Lucknow Services Portal Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow