विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, रामपुर में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का चुनाव हुआ संपन्न
आज दिनांक 25 दिसंबर 2024 को विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, रामपुर में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद रामपुर का वार्षिक चुनाव मंडलीय मंत्री प्रेम सिंह, प्रदेश मंत्री जी. पी. गौतम, चुनाव अधिकारी अतुल पंडित (जिलाध्यक्ष अमरोहा ), बालक राम जिला मंत्री अमरोहा की देख रेख में निर्विरोध रूप से संपन्न हुआ I
जिला अध्यक्ष के रूप में अजय राठौर, जिला मंत्री के रूप में विक्रम कुमार, जिला संगठन मंत्री के रूप में अनुज कुमार वर्मा, एवं जिला कोषाध्यक्ष के रूप में धर्मेंद्र कुमार को निर्विरोध चुना गया I चुनाव अधिकारी अतुल पंडित ने सभी को एकजुट रहकर संगठन के आदर्शों का पालन करते हुए विभिन्न मांगों को जनपद स्तर पर उठाने का संकल्प दिलाया एवं शिक्षकों की जनपद स्तरीय सभी समस्याओं को शीघ्र दूर करने का आश्वासन लिया I साथ ही जिला कार्यकारणी की सूची 3 दिन में बनाकर में जमा करने के निर्देश दिए I डॉक्टर जी. पी. गौतम ने सभी जिला पदाधिकारियों को एक साथ मिलकर जिला संगठन को मजबूत करने एवं जनपद के शिक्षको को व्यक्तिगत रूप से मिलकर उनकी समस्याओं को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक को संदर्भित करने एवं समस्त शैक्षिक समस्याओं को दूर करने का आवाहन किया I
मंडलीय मंत्री प्रेम सिंह ने सभी शिक्षकों से माह जनवरी में आगरा में होने वाले प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया I
मंच संचालन शैलेंद्र सक्सेना के द्वारा किया गया एवं उन्होंने सभी को संगठन की संघर्ष गाथा बताते हुए जोश का संचार किया I इसी बीच चुनाव कार्यक्रम में रवि चंद्रा, मोहम्मद फहीम, धर्मवीर सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह गंगवार, नंदन प्रसाद, महावीर सिंह, सत्यवीर सिंह, पुष्पेंद्र कुमार, पियूष श्रीवास्तव, विशाल पुरोहित, देवेंद्र कुमार यादव, चितेंद्र कुमार यदुवंशी, मुकेश कुमार, हरजीत सिंह, जसपाल सिंह, नरेश कुमार उपाध्याय , अनिल सागर, राम नायक, विनोद कुमार, शुभेंद्र पाल सिंह, नरेश राठौर, सुभाष यादव, संजीव कुमार, कंचन सिंह, दिनेश कुमार, सुमित कुमार आदि जनपद के सैकड़ो शिक्षक उपस्थित रहे I
चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ ी
रामपुर से जावित्री की रिपोर्ट