अटल जयंती पर प्रकाश हॉस्पिटल का निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, लोगो ने उठाया लाभ
अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी वर्ष पर प्रकाश हॉस्पिटल ने किया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
मऊ, 25 दिसंबर: भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में प्रकाश हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर द्वारा आयोजित “अटल चिकित्सा पखवाड़ा” के तहत आज आधुनिक यातायात पुलिस नियंत्रण कक्ष गाजीपुर तिराहे पर एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि क्षेत्रीय महामंत्री भाजपा नेता सुनील कुमार गुप्ता ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। शिविर में ट्रैफिक कांस्टेबलों के साथ-साथ आम जनता का भी बीपी, शुगर और नेत्र की जांच की गई और आवश्यक दवाएं वितरित की गईं।
यातायात प्रभारी श्याम शंकर पांडेय को प्रकाश हॉस्पिटल के एमर्जेन्सी केयर हेड डॉ. राहुल कुमार ने अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। यातायात प्रभारी ने इस नेक पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह स्वास्थ्य शिविर आम जनता के लिए काफी उपयोगी साबित हो रहा है।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता संजय कुमार पांडेय, पूर्व नगर पालिका प्रत्याशी डिंपल जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहे।
जितेंद्र राजकुमार यादव की रिपोर्ट