हर्षोल्लास के साथ मनाया गया पूर्व सांसद कुरील जी का जन्म दिन
रायसबरेली ।माजिक संगठन विश्व दलित परिषद् उoप्रo, रा उच्च मेंयबरेली, बहुजन शक्ति संघर्ष वाहिनी, रायबरेली एंव महापुरुष स्वo बैजनाथ कुरील एंव स्वo रामदुलारे स्मृति सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान मिशन जय भीम शाखा रायबरेली के संयोजक विमल किशोर सबरा के संयोजन में रायबरेली के प्रथम सांसद (1952से 25वर्षों तक सांसद) *पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वo बैजनाथ कुरील “बाबू जी”* का 104वां जन्मदिवस(15दिसम्बर) रायबरेली *सुपर मार्केट पुलिस चौकी* के समीप स्थित *स्वo बैजनाथ कुरील* जी की प्रतिमा स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर मिष्ठान वितरण कर उनको याद किया गया।साथ ही में एंव पूर्व विधायक बछरावां स्वo रामदुलारे कुरील जी के स्मृति दिवस के अवसर पर में गुरुनानक देव प्याऊ (गुरु का लंगर) सुपर मार्केट में *गरीब असहाय* को *भोजनदान* किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राम संजीवन धीमान अध्यक्ष वीरांगना झलकारी बाईं कल्याण एंव विकास परिषद् एंव संचालन समाजसेवी सतेश गौतम ने किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद रायबरेली के श्री शत्रोहन सोनकर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बाबू बैजनाथ कुरील जी बहुजन समाज के अनुसूचित जाति परिवार में जन्मे एक नेकदिल इंसान थे बाबा साहब डॉ0 अम्बेडकर जी के सम्पर्क में आकर जिन्होंने नायब तहसीलदार पद की सरकारी नौकरी को छोड़ कर गरीब वंचित दलित शोषित समाज के उत्थान और उनकी सेवा को अपना कर्म मान कर कांग्रेस पार्टी से रायबरेली के प्रथम सांसद हुए। कार्यक्रम के अध्यक्ष राम संजीवन धीमान ने बाबू बैजनाथ कुरील एंव पूर्व विधायक बछरावां स्वo राम दुलारे के सामाजिक जीवन और उनके संघर्ष एंव देश और समाज में दी गई उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में इंजीoएस के आर्या, गुप्तार वर्मा,सी बी गौतम, चंद्र शेखर बौद्ध, रोहित चौधरी, अनिल कांत, मास्टर राम भरोसे, राम शरण, इंद्रपाल गौतम , राजेन्द्र बौद्ध, सर्वेश अम्बेडकर, विक्की गौतम, विजय भीम, श्री राम मास्टर, श्रीकान्त दिवाकर, अन्नपूर्णा, रामनिवास गौतम, प्रमोद बौद्ध, पी के तिवारी आदि दर्जनो लोगों ने पुष्प अर्पित कर सामाजिक बहुजन एकता हेतु संकल्पित हुए।प्रेस विज्ञप्ति आज दिनांक 15दिसम्बर 2024 को सामाजिक संगठन विश्व दलित परिषद् उoप्रo, रायबरेली, बहुजन शक्ति संघर्ष वाहिनी, रायबरेली एंव महापुरुष स्वo बैजनाथ कुरील एंव स्वo रामदुलारे स्मृति सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान मिशन जय भीम शाखा रायबरेली के संयोजक विमल किशोर सबरा के संयोजन में रायबरेली के प्रथम सांसद (1952से 25वर्षों तक सांसद) *पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वo बैजनाथ कुरील “बाबू जी”* का 104वां जन्मदिवस(15दिसम्बर) रायबरेली *सुपर मार्केट पुलिस चौकी* के समीप स्थित *स्वo बैजनाथ कुरील* जी की प्रतिमा स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर मिष्ठान वितरण कर उनको याद किया गया।साथ ही में एंव पूर्व विधायक बछरावां स्वo रामदुलारे कुरील जी के स्मृति दिवस के अवसर पर में गुरुनानक देव प्याऊ (गुरु का लंगर) सुपर मार्केट में *गरीब असहाय* को *भोजनदान* किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राम संजीवन धीमान अध्यक्ष वीरांगना झलकारी बाईं कल्याण एंव विकास परिषद् एंव संचालन समाजसेवी सतेश गौतम ने किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद रायबरेली के श्री शत्रोहन सोनकर ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बाबू बैजनाथ कुरील जी बहुजन समाज के अनुसूचित जाति परिवार में जन्मे एक नेकदिल इंसान थे बाबा साहब डॉ0 अम्बेडकर जी के सम्पर्क में आकर जिन्होंने नायब तहसीलदार पद की सरकारी नौकरी को छोड़ कर गरीब वंचित दलित शोषित समाज के उत्थान और उनकी सेवा को अपना कर्म मान कर कांग्रेस पार्टी से रायबरेली के प्रथम सांसद हुए। कार्यक्रम के अध्यक्ष राम संजीवन धीमान ने बाबू बैजनाथ कुरील एंव पूर्व विधायक बछरावां स्वo राम दुलारे के सामाजिक जीवन और उनके संघर्ष एंव देश और समाज में दी गई उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में इंजीoएस के आर्या, गुप्तार वर्मा,सी बी गौतम, चंद्र शेखर बौद्ध, रोहित चौधरी, अनिल कांत, मास्टर राम भरोसे, राम शरण, इंद्रपाल गौतम , राजेन्द्र बौद्ध, सर्वेश अम्बेडकर, विक्की गौतम, विजय भीम, श्री राम मास्टर, श्रीकान्त दिवाकर, अन्नपूर्णा, रामनिवास गौतम, प्रमोद बौद्ध, पी के तिवारी आदि दर्जनो लोगों ने पुष्प अर्पित कर सामाजिक बहुजन एकता हेतु संकल्पित हुए।
प्रेम चन्द भारती (व्यूरो चीफ सदर)
रायबरेली