लौहपुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि मनाई गई
रायबरेली। आधुनिक भारत के शिल्पकार राष्ट्रीय एकता व अखण्डता के प्रतीक स्वतंत्र भारत के लाल भारत रत्न लौहपुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि के अवसर पर बस स्टॉप चौराहा रायबरेली में सरदार बल्लभभाई पटेल सेवा संस्थान रायबरेली के अध्यक्ष मानसिंह पटेल की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए नगर पालिका परिषद रायबरेली अध्यक्ष शत्रुघन सोनकर ने सरदारश्री के जीवनवृत्त पर प्रकाश डालते हुए भारतीय एकीकरण, किसान आंदोलन की प्रमुख भूमिका का जिक्र किए समाज के संरक्षक लालचंद्र कनौजिया जिला महासचिव दुर्गेंद्र वर्मा एडवोकेट ट्रेड यूनियन नेता खुशीराम चौधरी पूर्व जिला पंचायत सदस्य सपा नेता चंद्राज पटेल, पंजाब नेशनल बैंक ऑल इंडिया ऑफिसर एसोशिएशन के महासचिव डॉ. मधुरेश सिंह अपना दल एस प्रदेश महासचिव शिव मोहन पटेल, जिलाध्यक्ष सतेन्द्र पटेल, राजन पटेल, राम किशुन पटेल, राहुल पटेल, शिवेंद्र पटेल, वीरेंद्र कनौजिया, वरिष्ठ पत्रकार राम सजीवन चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस वी के शुक्ल, अखिल भारतीय अपना दल के जिलाध्यक्ष डा. रमेश पटेल, अपना दल कमरावादी के अध्यक्ष देवेश पटेल, रमाकांत पटेल, धर्मेन्द्र चौधरी एडवोकेट, सूबेदार मेजर अमरसिंह, विवेक प्रताप सिंह सहित बड़ी तादात में लोग उपस्थित होकर सरदारश्री की पुण्यतिथि पर उनके कृतित्व व व्यक्तित्व पर अपने अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर पटेल चालीसा व पटेल आरती की प्रस्तुति चर्चा का विषय बना।