ग्राम पंचायत बैरीहार मे पानी की टंकी बनी शोपीस
ग्राम पंचायत बैरीहार मे चार साल पहले बनी पानी की टंकी से आज तक मूल ग्राम बैरीहार को अधिकारियो की लापरवाही के चलते पानी नही मिल पाया,पाइप लाइन डालने के लिए खोदी गई ग्राम की सबके,खडिन्जा, व आरसीसी रोड बनाई नही गई है,जब जेई और अधिकारियो से बात करो या आई जी आर यस पर शिकायत करो तो रटा रटाया आख्या लगा दी जाती है कि पहले पानी चालू करेंगे तो सडको की मरम्मत कराई जायेगी,
न नौ मन तेल होगा और न ही राधा नाचेगी ,यह कहावत सही बैठती है,
विवेक तिवारी की रिपोर्ट