पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस लाइन में जनपद स्तरीय पीआरडी स्थापना दिवस के अवसर पर परेड का हुआ आयोजन
पीआरडी के जवानों को पुलिस अधीक्षक ने पुरस्कार देकर किया सम्मानित
युवा कल्याण विभाग द्वारा 76वे पीआरडी स्थापना दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन मऊ में जनपद स्तरीय पीआरडी स्थापना दिवस परेड का भव्य आयोजन किया गया। आयोजित परेड में कुल 66 पीआरडी जवानों द्वारा तीन टोलियों में प्रतिभा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक इलामारन द्वारा परेड के निरीक्षण के उपरांत परेड से मान प्रणाम स्वीकार किया गया। परेड सम्पन्न होने के उपरांत खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में अत्यंत ही कम समय में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने के लिए पीआरडी जवानों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं अपने कर्तव्य के प्रति निष्ठावान रहने का संदेश दिया।प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी बीनू कुमार सिंह एवं जिला परियोजना निदेशक रामबाबू त्रिपाठी द्वारा मुख्य अतिथि को बुके, स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रमाकांत पांडे प्रतिसार निरीक्षक, आशीष कुमार गुप्ता, रंजन कुमार यादव, राणा प्रताप सरोज, मनबोध कुमार सिंह, अखिलेश, राघवेंद्र, शिव मोहन सिंह एवं चौधरी सर्वेश सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजेश श्रीवास्तव द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में बीनू कुमार सिंह प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी द्वारा कार्यक्रम में आए हुए समस्त सम्मानित व्यक्तियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया एवं जवानों को प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम के अंत में परेड में सम्मिलित सभी 66 जवानों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
जितेंद्र राजकुमार यादव की रिपोर्