सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर किया नमन।
Mau : दोहरीघाट ब्लॉक क्षेत्र के निबिहा में सरदार पटेल स्मारक समिति के तत्वाधान में लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई।
सर्वदलीय नेताओं ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया नमन। वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व का वर्णन किया। देश को आजादी दिलाने में अहम भूमिका रही, आजाद भारत को एक सूत्र का स्वरूप प्रदान किया।
वरिष्ठ सपा नेता राजेंद्र मिश्रा ने कहा कि सरदार पटेल का व्यक्तित्व व कृतित्व महान था। उनके आदर्शों पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पारस नाथ सिंह आयोजक रामअशीष पटेल, व संचालन रविशंकर चौरसिया ने किया।इस मौके पर देवनाथ सिंह, हिटलर विश्वकर्मा, केशव यादव, सुजीत सिंह पटेल जिलाध्यक्ष, लक्ष्मीसिंह पटेल, संतकुमार राय, जनार्दन सिंह, रामकेश सिंह, हरिश्चंद्र सिंह, सुरेश सिंह, सर्वेश कुमार मल्ल, राकेश सिंह, आदि रहे मौजूद।
Report by Jitendra Rajkumar Yadav