खाली छोटे वाहनों पर प्रशासन कर रही है शिकंजा
जहां रायबरेली शहर में दिवाली त्यौहार को डेली मार्केट में भीड़ उमड़ती है वहीं दूसरी ओर नो एंट्री होते हुए भी बड़े वाहन भरी मार्केट आगमन होता है इसका खामियाजा एक वरिष्ठ व्यापारी को अपनी जान की कीमत से चुकानी पड़ती है जिससे कि व्यापारी समाज एवं संगठन ,अरुण गुप्ता की दर्दनाक मौत पर शोक का माहौल बना,जिससे कि व्यापारी समाज को जिला प्रशासन से भारी वाहनों को शहर के अंदर भीड़भाड़ वाले इलाको में आने जाने से रोकने के लिए मुहिम चलानी चाहिए।
पवन शुक्ला की रिपोर्ट