राष्ट्रीय युवा खेल चैंपियनशिप 2024 मडगांव गोवा में उत्तर प्रदेश मऊ के खिलाडियों नें लहराया परचम
मंजीत और समीर ने कराटे में जीता गोल्ड मेडल
अपने प्रदेश व जनपद तथा गुरु का नाम किया रोशन
मऊ- खबर उत्तर प्रदेश जनरल मऊ से जहां आर यस क्योंकुशीन कराटे क्लब मऊ प्रशिक्षण ले रहें मंजीत कुमार और समीर गोवा में आयोजित राष्ट्रीय युवा खेल चैंपियनशिप 2024 मडगांव में प्रतिभाग किया और शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों ने अपने अपने ग्रुप में गोल्ड मेडल हासिल कर अपने प्रदेश व जनपद मऊ तथा *प्रशिक्षक सेंसी रामसूरत राजभर (2nd Dan Black Belt)* का नाम रोशन किया। वहीं गोवा से चलकर मऊ पहुँचने पर इन दोनों खिलाडियों का मऊ जंक्शन पर प्रशिक्षक एवं सीनियर खिलाड़ियों द्वारा का भव्य तरीक़े से स्वागत किया गया। वहीं आपको को बता दे कि कराटे का प्रशिक्षण प्रतिदिन जीवन राम छात्रावास के मैदान में प्रातः 5:30 से 7:00 तक चलता है जिसमें दूर- दराज से बालक एवं बालिकाएं प्रशिक्षण लेने हेतु आते हैं आपको बता दें कि प्रशिक्षक रामसूरत राजभर द्वारा बड़े ही कुशलता पूर्वक उन्हें आत्मरक्षा के गुण सिखाया जाता है और समय-समय पर उनका बेल्ट टेस्ट प्रमोशन भी करते हैं तथा राज्य स्तरीय/राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हैं जनपद मऊ से खिलाड़ी प्रशिक्षक रामसूरत राजभर सेकंड ब्लैक बेल्ट के संरक्षण में प्रशिक्षण लेते हैं और हमेशा अपने प्रशिक्षक रामसूरत राजभर का नाम रोशन करते हैं अपने प्रदेश व जनपद मऊ का नाम रोशन किया। वहीं प्रशिक्षक सेंसी रामसूरत राजभर ने कहा कि आज इन दोनों छात्रों ने मेरे मेहनत का गुरु दक्षिण मुझे दे दिया।
Report by Jitendra Rajkumar Yadav