नगर विकास मंत्री ने आधुनिक पोर्टेबल कंपैक्टर ट्रांसफर स्टेशन का उद्घाटन किया
लखनऊ: नगर निगम लखनऊ द्वारा अनुबंधित कंपनी लखनऊ स्वच्छता अभियान प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एक और आधुनिक पोर्टेबल कंपैक्टर ट्रांसफर स्टेशन का उद्घाटन किया। यह स्टेशन माननीय नगर विकास मंत्री श्री ए के शर्मा और माननीय महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ, जिसकी क्षमता रोजाना लगभग 40 टन है। नगर निगम द्वारा एलएसए कंपनी को दिए गए पांच जोन में 22 ट्रांसफर स्टेशन प्रस्तावित हैं, जिनमें से पांच पर कचरा डंप करने का कार्य शुरू हो चुका है, जबकि अन्य निर्माणाधीन हैं।
इस प्रणाली से घर-घर कचरा संग्रहण कार्य में तेजी आएगी, जिससे आसपास के वार्डों के लिए कूड़ा डंप करने की दूरी कम हो जाएगी। यह कदम न केवल समय की बचत करेगा, बल्कि कचरा प्रबंधन को भी अधिक व्यवस्थित बनाएगा।
मुख्य अतिथि श्री ए के शर्मा ने कहा, “ऐसी आधुनिक व्यवस्थाओं से लखनऊ और उत्तर प्रदेश स्वच्छता के नए मानक स्थापित करेगा।”
उद्घाटन समारोह में नगर आयुक्त श्री इंद्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त श्री पंकज श्रीवास्तव, अपर नगर आयुक्त डॉ. अरविंद राव, क्षेत्रीय पार्षद श्री शैलेन्द्र वर्मा, एलएसए के परियोजना प्रमुख श्री अनुपम मिश्रा, जोनल हेड श्री दीपक प्रधान, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। इस पहल से लखनऊ की स्वच्छता दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।
सुफियान वारिस की रिपोर्ट