संभाषण प्रतियोगिता में डीएवी के बच्चों ने दिखाया दम
श्रेयांश बरनवाल प्रथम, अंकिता रही दूसरे स्थान पर
Mau। स्थानीय डीएवी इंटर कॉलेज में शनिवार को सेवा पखवाड़ा के तहत संभाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें श्रेयांश बरनवाल को प्रथम एवं अंकिता यादव को दूसरा स्थान मिला।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा मऊ सदर विधानसभा के प्रत्याशी अशोक सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन का मुख्य उद्देश्य छात्रों में स्वदेशीपन की भावना को बढ़ावा देने का है। मेक इन इंडिया आत्मनिर्भर भारत बनाने में सक्षम है। अपने देश की तकनीक एवं बाजार के बल पर भारत दुनिया की आर्थिक महाशक्ति बन चुका है।
इससे पहले विद्यालय के प्रधानाचार्य देव भास्कर तिवारी ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन हमेशा किए जाने चाहिए। इससे छात्रों को काफी प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि स्वदेशी को अपना कर ही हम आत्मनिर्भर भारत का निर्माण कर सकते हैं। श्री तिवारी ने कहा कि दीपावली पर हमें मिट्टी के दिए जलाकर दिवाली मनानी होगी। विदेशी झालर का प्रयोग नहीं करना है। कार्यक्रम का संचालन ज्ञानेंद्र मिश्र ने किया।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता संजय पांडेय, संतोष वर्मा, सुधीर सोनकर, अवधेश सोनकर एवं विद्यालय के शिक्षक ऋषिकेश पांडेय, उपेंद्र पति पांडेय एवं बृजेश राय आदि उपस्थित रहे।
जितेंद्र राजकुमार यादव की रिपोर्ट