आगरा उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल द्वारा कपड़ा तिब्बत बाजार का विरोध किया। आगरा कलेक्ट्रेट जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया।
आगरा कलेक्ट्रेट स्थित
आगरा कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी
सभा कक्ष में प्रति महा होने वाली व्यापार बंधु की बैठक में आगरा सैकड़ो व्यापारियों ने भाग लिया ।और विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया ।
इसी संदर्भ में( अनिल शर्मा जिला अध्यक्ष )द्वारा आगरा में लगने वाले तिब्बती बाजार का विरोध किया। आगरा की डेढ़ लाख व्यापारियों के ऊपर उनके 1 साल स्टॉक गर्म कपड़े स्टॉक करने के पश्चात उनकी बिक्री को काफी नुकसान होता है और तिब्बती बाजार 4 महीने व्यापार करके आगरा की डेढ़ लाख व्यापारियों का नुकसान करके चले जाते हैं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिला आगरा जिला अध्यक्ष द्वारा मांग की गई 1961 के शरणार्थियों अब शरणार्थी नहीं रहे इनकी चिंता उनकी राज्य सरकार करें ।
अब आगे से आगरा के कपड़े व्यापारियों का नुकसान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और व्यापार मंडल इसका विरोध करेगा डटकर विरोध करेगा तिब्बती बाजार को खोलने की परमिशन किसी भी प्रकार जिलाधिकारी महोदय द्वारा ना दी जाए जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगाली जी से उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष अनिल शर्मा कोर टीम द्वारा साथ ही नवागत महोदय शिष्टाचार भेंट की गई शामिल रहे ।सिकंदरा अध्यक्ष रविकांत शर्मा,अदनान कुरैशी,देवेंद्र प्रताप सिंह,मुकेश अग्रवाल, और सभी व्यापारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।
कृष्ण कुमार गोयल की रिपोर्ट