वेकोली में निजी कंपनियों में स्थानीय लोगों को प्राथमिकता दी जाए
हंसराज अहीर: परियोजना पीड़ितों की समस्याओं को लेकर बैठक
समीक्षा के दौरान पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष हंसराज अहीर एवं अधिकारी
चंद्रपुर: राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने निर्देश दिया कि वेकोलि क्षेत्रीय कार्यालयों के तहत काम करने वाली निजी ओबी (मिट्टी) कंपनियां परियोजना प्रभावित स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार में प्राथमिकता दें। क्षेत्र वानी, माजरी और बल्लारपुर क्षेत्रीय कार्यालय के महाप्रबंधक और
वे समीक्षा बैठक में बोल रहे थे.
इस समय पूर्व विधायक एड. संजय धोटे, खुशाल बोंडे, तारेंद्र बोर्डे, रघुवीर अहीर, राजू घरोटे, मधुकर नारद, धनंजय पिंपलशेंडे, उमेश बोधेकर, पवन एकरे, राजेश तलावर, किशोर बावने, संजय तिवारी, सुदेश उपाध्याय, सरपंच कल्पना टोंगे, पाटला सरपंच विजयेंद्र वानखेड़े, वेकोली आंचलिक महाप्रबंधक प्रमोद कुमार, वाणी क्षेत्र आभासचंद्र सिंह, बल्लारपुर क्षेत्र वरिष्ठ अधिकारी, जिला उद्योग केंद्र
जितेंद्र राजकुमार यादव की रिपोर्ट