कृषक इंटर कॉलेज कोठी खिदमतपुर, अमरोहा मे तीन दिवसीय स्काउट /गाइड शिविर का आयोजन किया गया.
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. जागन लाल जी ने बताया कि इस शिविर मे विद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया. इस अवसर पर जिला स्काउट/गाइड प्रशिक्षक श्री विमल प्रकाश जी ने विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया. शिविर के प्रथम दिन स्काउटिंग के आंदोलन, नियम, प्रतिज्ञा, वर्दी, आदर्श वाक्य आदि पर प्रशिक्षण दिया. द्वितीय दिन समस्त स्काउट /गाइड को प्राथमिक सहायता, गांठे बंधन, मार्च पास्ट आदि का प्रशिक्षण दिया गया. तृतीय दिन स्काउट /गाइड ने टेंट बनाकर आपदा प्रबंधन के समय का प्रदर्शन किया. टेंट का निरीक्षण विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. जागन लाल जी, वीरेंद्र सिंह, आदेश कुमार , रणजीत सिंह तथा विद्यालय के स्काउट अध्यापक सुनील कुमार ने किया. इस अवसर पर विद्यालय के सर्वश्रेष्ठ तीन स्काउट /गाइडो को पुरस्कृत किया गया. शिविर के समापन पर विद्यालय के प्रवक्ता आदेश कुमार ने प्रशिक्षक विमल प्रकाश जी, जिला स्काउट संगठन आयुक्त अजय कुमार का आभार व्यक्त किया. विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. जागन लाल जी ने शिविर के समापन की घोषणा की .इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक तेजपाल सिंह ,वीरेंद्र सिंह, आदेश कुमार , रणजीत सिंह, संदीप कुमार, ऋषिपाल सिंह, त्रिपुरारी शुक्ल, शीशपाल सिंह तथा विद्यालय के स्काउट अध्यापक सुनील कुमार, विनीत कुमार, जितेंद्र सिंह, शिवराज सिंह, दीपक जी उपेंद्र सिँह पंघाल, मक्खन सिंह आदि उपस्थित रहे.