पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर निकाली गई जन आक्रोश रैली
प्रदेश के सभी जनपद मुख्यालयों पर आज दिनांक 26 सितंबर 2024 को पुरानी पेंशन की बहाली की मांग को लेकर जन आक्रोश रैली निकाली गई इसी क्रम में रामपुर जिले में अंबेडकर पार्क में सभी विभागों के शिक्षक और कर्मचारी एकत्रित हुए तथा सरकार से पुरानी पेंशन की मांग करते हुए आक्रोश व्यक्त किया। सभी लोग अंबेडकर पार्क से इकट्ठा होकर जुलूस की शक्ल में कलेक्टर तक आए और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंप कर मांग की ना हीं एनपीएस चाहिए और ना ही यूपीएस। केवल ओपीएस यानी पुरानी पेंशन ही कर्मचारी के हित में है। इस अवसर पर बोलते हुए माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से श्री जगपाल सिंह सैनी ने कहा की सरकार हमें बार-बार धोखे में रखना चाहती है। और कहती है एनपीएस से बेहतर यूपीएस है। अगर यह दोनों इतनी ही बेहतर हैं तो सांसद और विधायक तथा मंत्री क्यों नहीं ले लेते इनको। उन्होंने कहा कि हम धोखे में नहीं आएंगे केवल पुरानी पेंशन अर्थात ओपीएस ही लेकर रहेंगे। पेंशन हमारा अधिकार है ना की प्रार्थना।
विनीत वर्मा की रिपोर्ट