मुरादाबाद मंडल के शिक्षको ने दिया धरना और किया प्रदर्शन
जे डी ऑफिस पर शिक्षको ने विजिलेंस जांच के खिलाफ और पुरानी पैंशन के लिए भरी हुंकार
आज दिनांक 25 सितंबर 2024 को संयुक्त शिक्षा निदेशक कार्यालय मुरादाबाद पर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के शिक्षको ने प्रदेशीय आवाहन पर प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व शिक्षक विधायक सुरेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में धरना दिया तथा संयुक्त शिक्षा निदेशक के माध्यम से मा0 मुख्यमंत्री को प्रषित 27 सूत्रीय मांगो जैसे वर्ष 1981 से लेकर 2020 तक नियुक्त प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के 40 हजार शिक्षकों एवं कर्मचारियों की नियुक्तियों की सतर्कता अधिष्ठान से जांच कराये जाने का विरोध, पुरानी पैंशन बहाली, तदर्थ शिक्षको की सेवा बहाल करना, चयन बोर्ड अधिनियम की धारा 12, 18 व 21 की व्यवस्थाओं को यथावत माध्यमिक शिक्षा अधिनियम 1921 में समाहित किया जाना, वित्त विहीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतनमान प्रदान करना, राजकीय शिक्षकों की भांति सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा, आठवां वेतन आयोग का गठन करना, एनपीएस की कटौती को नियमित रूप से एनएसडीएल में जमा करना, 22 मार्च 2016 की अधीन व्यवस्था के अंतर्गत निर्मित हुए तदर्थ शिक्षको को पुरानी पेंशन, प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय में वर्ष 2001 – 2002 के विज्ञापन के आधार पर 2006 में नियुक्त विषय विशेषज्ञ को पुरानी पेंशन, वेतन महंगाई भत्ता, चयन पदोन्नति संबंधित अवशेषों का भुगतान, कंप्यूटर शिक्षक का पद सृजित करना, वर्ष 2014 से बंद सामूहिक बीमा को पुन प्रारंभ करना, 01 अप्रैल से 30 सितंबर तक की अवधि में विद्यालय का शिक्षण कार्य अवधि मानवीय आधार पर पूर्व की भांति 4 घंटे 35 मिनट किया जाना आदि से संबंधित ज्ञापन सौपा गया I
प्रदेश अध्यक्ष मा0 सुरेश कुमार त्रिपाठी ने शिक्षा निदेशक माध्यमिक केे आदेश दिनांक 28.8.2024 द्वारा 1981 से 2020 के मध्य नियुक्त 40,000 शिक्षको एवं कर्मचारियों की नियुक्तियां की सतर्कता अधिष्ठान में जांच कराये जाने को शिक्षकों के विरूद्व एक षडयन्त्र बताया और कहा कि विजिलेन्स जांच के नाम शिक्षको का आर्थिक शोषण सम्भावित है। जिसका संगठन पुरजोर विरोध करेगा और किसी भी दशा में शिक्षा निदेशक के इस आदेश को लागू नहीं होने देगा।
प्रदेश महामंत्री नरेंद्र वर्मा ने सभी को एकजुट होने का आवाहन किया और कहा कि शिक्षको को अब तक जितनी सुभिधाए मिली वो केवल संघर्ष के द्वारा ही मिली है और शिक्षक एकता आज की नितांत आवश्यकता है तभी हमारी मांगे पूरी होंगी ।
पूर्व प्रदेश मंत्री इंद्रासन सिंह ने शिक्षक संगठन की संघर्ष गाथा सुनाते हुए संगठन के बल पर प्राप्त उपलब्धियों को बताया तथा सभी को पूरी ताकत से एक बार फिर से लड़ाई लड़ने के लिए सज्ज रहने का आवाहन किया I
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष एवं शिक्षक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष डा0 दिनेश चन्द्र शर्मा ने धरने को सम्बोधित करते हुए कहा कि एन0पी0एस0 की तरह यू0पी0एस भी धोखा है। सगंठन पुरानी पेन्शन की बहाली के लिए अपना संघर्ष जारी रखेगा। उन्होने कहा कि शिक्षकों एवं कर्मचारियों के संघर्ष के सामने केन्द्र सरकार द्वारा यू0पी0एस0 लागू किया जाना दबाव दर्शाता है। हमें विश्वास है कि संघर्ष के बल पर हम पुरानी पेंशन लागू कराके रहेगे।
धरने का संचालन मंडलीय मंत्री प्रेम सिंह ने किया I मंडलीय अध्यक्ष रवींद्र शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया I
धरने को सफल बनाने के लिए प्रदेशीय मंत्री डॉ.जी.पी. सिंह, डॉ. सुनित गिरी, पूर्व शिक्षक विधायक सुभाष चंद्र शर्मा, मनोज रस्तोगी, मोहित सक्सेना, राजीव कुमार पाठक, पुष्पेश मिश्रा, विक्रम कुमार, अनुज कुमार वर्मा, गय्युर आसिफ,विनोद कुमार, गुरुनाम सिंह, बालक राम, सहित मंडल मुरादाबाद के सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे ी
मुरादाबाद संवाददाता जागन लाल दिवाकर की रिपोर्ट