मंडलीय माध्यमिक विद्यालयीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में रायबरेली की चार टीमों ने जीतकर रचा इतिहास
जिला विद्यालय निरीक्षक श्री संजीव कुमार सिंह के कुशल निर्देशन एवं जिला क्रीडा सचिव अजय सिंह चंदेल की नेतृत्व में रायबरेली की टीम कर रही ऐतिहासिक प्रदर्शन
जिला क्रीड़ा सचिव अजय सिंह चंदेल एवं भीम प्रताप सिंह ने निर्विवाद रूप से संपन्न कराई प्रतियोगिता
रायबरेली माध्यमिक विद्यालय खेल कूद के अंतर्गत मंडली वॉलीबॉल प्रतियोगिता की मेजबानी रायबरेली को मिली मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में प्रतियोगिता हुई जिसमें अलग-अलग आयु वर्ग के लखनऊ मंडल की विभिन्न जिलों की 19 टीमों ने प्रतिभा किया
वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन राजकीय इंटर कॉलेज रायबरेली के प्रधानाचार्य श्री रत्नेश कुमार श्रीवास्तव ने किया दो आयु वर्गों में लखनऊ की टीमे में विजेता बनी जबकि चार आयु वर्ग में मेजबान को विजेता घोषित किया गया अंडर-19 बालक वर्ग में रायबरेली ने हरदोई को 18, 25, 16, 25 से हराया जबकि अंडर 19 बालिका में लखनऊ ने लखीमपुर खीरी को 10 ,15,_ 6 ;15 से शिकस्त दी
अंडर 17 बालक वर्ग में हरदोई को रायबरेली ने 10, 15 ,11, 15 से पराजित किया अंडर 14 बालक में रायबरेली ने लखनऊ को 11, 15 ,8, 15 से पराजित किया अंडर 17 बालिका में रायबरेलीने लखनऊ को 10, 15, 12, 15 से हराया अंडर 14 बालिका में लखनऊ टीम विजेता बनी।
इस ऐतिहासिक प्रदर्शन पर सभी क्रीडा शिक्षकों ने खुशी जताई एवं विजेता टीमों को शील्ड और खिलाड़ियों को पदक एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
माध्यमिक जिला कीड़ा सचिव अजय सिंह चंदेल ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा जो अक्टूबर में होने वाले राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे चयनित खिलाड़ियों की घोषणा 16 सितंबर को होगी।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता एवं खेल शिक्षक प्रेमचंद भारती, मंगल चरण रावत, मांजरुल हक, प्रमोद कुमार, सुजीत कुमार, विकास सिंह, लालगंज जोन प्रभारी सोमेश सिंह, सदानंद श्रीवास्तव, रणजीत सिंह, संतोष सिंह, सुरेंद्र प्रसाद, अंशिका सिंह कल्पना मैं आज शिक्षक उपस्थित रहे।
सुरेश बहादुर सिंह की रिपोर्ट