मानव जीवन बचाने के लिए पौधरोपण आवश्यक
लालगंज रायबरेली, क्षेत्र के बेलोली गांव में
ऋषि पंचमी के पावन अवसर पर पंचवटी विकास समिति के तत्वावधान तथा स्वामी उमेश चैतन्य के संरक्षकत्व में, विकास क्षेत्र लालगंज के ग्राम बेलोली में पंचवटी के पौधों– वट, पीपल, पाकर, गूलर, आम का पौधा रोपण किया गया।इस अवसर पर आयोजित संत सम्मेलन में अयोध्या से पधारे हुए जगतगुरु ओमप्रपन्नाचार्य ‘मानस किंकर’, स्वामी भास्कर स्वरूप तथा शिव स्वरूप मौनी स्वामी सगरा आश्रम अमेठी,बनारस से समागत जय प्रकाश मिश्र आदि संतों एवं समाज सुधारकों ने ‘सर्वे भवंतु सुखिनः’ की सनातन धारणा पर विकासमान विश्व मानवता के श्रेष्ठतम सहिष्णुतम धर्म की रक्षा तथा षडयंत्र कारियों के कुचक्रों से सावधान रहने हेतु सभी को तत्पर रहने का आह्वान किया।संतों ने जागरूक करते हुए कहा कि,सनातन धर्म में, वृक्ष वनस्पतियों की दैवत भाव से पूजा, जीवों पर दया, मानव मात्र की एकता, सत्य, प्रेम, राष्ट्र भक्ति, अन्य धर्म एवं पंथों का सम्मान भाव सन्निहित है। इस समय सनातन धर्म के शत्रु चारों ओर से प्रहार कर , भारत को कमजोर कर रहे हैं ।भ्रष्टाचार, आतंकवाद, अलगाव वाद, काला धन तथा राष्ट् राष्ट्रद्रोह के कुचक्रों से बचने के लिए सभी रचनात्मक शक्तियों को संगठित रहने की आवश्यकता है। डॉ.ओम प्रकाश सिंह, प्रेमनारायण तिवारी, महेंद्र प्रताप सिंह, सतीश कुमार सिंह, भीम प्रताप सिंह, संतोष शुक्ला आदि ने भी विचार व्यक्त करते हुए मानवता को बचाने के लिए वृक्षारोपण ,जल प्रबंधन, सदाचार पर बल दिया।सर्व श्री केशव कुमार सिंह,बलदेव सिंह सागर, संजय सिंह बजाज,हनुमंत सिंह, अमरपाल सिंह,देवराज सिंह, शीतला बक्स सिंह, लाला सिंह, सज्जन सिंह ,जगदेव सिंह, सुरेंद्र बहादुर सिंह, दिनेश सिंह,राम गुलाम सविता, संत बहादुर सिंह काकू ,अवनेंद्र बहादुर सिंह, राघवेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह, बच्चा सिंह, वीरेंद्र सिंह, हरिद्वार सिंह ,शेर बहादुर सिंह, लालजी सिंह, रघुराज
सुरेश बहादुर सिंह की रिपोर्ट