डेंगू सहित अन्य जल जनित बीमारियों से बचाव हेतु जिला प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
समस्त औद्योगिक प्रतिष्ठानो,शैक्षणिक संस्थानों सहित अन्य संस्थाओं को जल जमाव की स्थिति न होने के दिए निर्देश।
जनपद वासियों से एडवाइजरी का अनुपालन करने हेतु की अपील।
डेंगू सहित अन्य जल जनित बीमारियों से बचाव हेतु जिला प्रशासन द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है। इस संबंध में जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्र ने समस्त जनपद वासियों से एडवाइजरी का पालन करने एवं डेंगू के अलावा अन्य संक्रामक बीमारियों के प्रभाव से बचाने हेतु अपील की है। उन्होंने समस्त औद्योगिक प्रतिष्ठानों, शैक्षणिक संस्थाओं, विभागीय कार्यालयों सहित समस्त जनपद वासियों से अपने आसपास जल जमाव न होने देने की अपील की। ज्ञातव्य है कि जल जमाव की स्थिति में ही डेंगू के लार्वा पनपते हैं।बरसात के उपरांत प्रतिष्ठानों एवं संस्थाओं के अलावा अन्य स्थलों के आसपास जल जमाव की स्थिति बनती है इसके दृष्टिगत जिलाधिकारी ने संबंधित प्रतिष्ठानों एवं संस्थाओं सहित विभागीय कार्यालय अध्यक्षों से जुड़े समस्त लोगों से जल जमाव न होने की स्थिति हेतु निर्देश दिए हैं।साथ ही समस्त जनपद वासियों से भी अपने घरों के कूलर एवं प्रयोग में न होने वाले बर्तनों में में जल जमाव की स्थिति न होने देने की अपील की।
जिलाधिकारी ने डेंगू सहित अन्य जल जनित बीमारियों से बचने के लिए मच्छरदानी का इस्तेमाल करने एवं मच्छर भगाने वाली दवाओं को इस्तेमाल करने को कहा।इसके अलावा उन्होंने बाहर जाते समय लंबी आस्तीन वाली शर्ट और लंबी पैंट पहनने,मच्छरों को आकर्षित करने वाली गंध से बचने, घर के अंदर रहते समय खिड़की और दरवाजों की जाली सुरक्षित और छेद रहित रखने, पानी की टंकी को ढक कर रखने, घर के आसपास पानी जमा न होने देने, कूलर का पानी रोज बदलने, कीटनाशक और लार्वा नाशक दवाइयां का छिड़काव करने, घरों के आसपास साफ सफाई रखने,स्वस्थ खान-पान वाली जीवन शैली अपनाने को कहा। उन्होंने बताया कि डेंगू के मच्छर सुबह या शाम को ज्यादा सक्रिय होते हैं इसलिए ऐसे समय बाहर निकलने में विशेष सावधानी बरते। उन्होंने डेंगू होने पर दिन में भी मच्छरदानी में रहने, पानी, नारियल पानी, शिकंजी और तरल पदार्थ का अधिक से अधिक सेवन करने, संतुलित आहार लेने, हल्का और सादा खाना खाने तथा बिना डॉक्टर की सलाह लिए दवाई न लेने की भी अपील की। जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में आज नगरीय क्षेत्र में स्थापित सरकारी कार्यालय एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर जल जमाव हटाने हेतु कार्य किए गए। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी जिला अधिकारी के निर्देश पर पंचायती राज विभाग द्वारा साफ सफाई के अलावा जल जमाव वाले स्थलों पर एंटी लारवा के छिड़काव एवं घरों में प्रयोग होने वाले कूलर, खाली बर्तन सहित अन्य स्थानों पर जल जमाव से निपटने हेतु लोगों को प्रेरित करने के साथ ही अन्य कार्य हो रहे हैं।
जितेंद्र राजकुमार यादव की रिपोर्ट