स्कूलों में दिखी विनायकी चतुर्थी की धूम
जगतपुर, रायबरेली। गणेश चतुर्थी हिन्दुओं का लोकप्रिय त्यौहार है जो भगवान गणेश के महत्व को दर्शाता है। विघ्नहर्ता गणेश गणों के अधिपति एवं प्रथम पूज्य हैं, अर्थात सर्वप्रथम इनकी पूजा की जाती है, उनके बाद ही अन्य देवी-देवताओं का पूजन किया जाता है। किसी भी धार्मिक एवं मांगलिक कर्मकांड में श्रीगणेश का पूजन सबसे पहले करने का विधान है क्योंकि गणेश जी आने वाले सभी विघ्नों व कष्टों को दूर करने वाले हैं। कस्बे के उज्जवल चिल्ड्रन होम में बच्चों ने यह पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गणेश जी की भेष-भूषा पहने बच्चे जम रहे थे। मौके पर कालेज के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह , कॉलेज के प्रबंधक एवं मैनेजिंग संगठन जगतपुर ब्लॉक अध्यक्ष जयदीप सिंह, प्रधानाध्यापक ज्ञान सिंह , शिक्षक आलोक सोनी , मानवेंद्र, अवनीश, संजना आदि मौजूद रहे। कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर वरिष्ठ शिक्षक बलवंत सिंह ने सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया । भगवान गणेश जी से प्रार्थना की सभी बच्चे भविष्य में आगे चलकर अच्छे-अच्छे पदो पर पहुंचे आगे चलकर देश के अच्छे नागरिक बने। इंटर कॉलेज शंकरपुर में भी प्रधानाचार्य लेफ्टिनेंट सत्येंद्र कुमार , शिक्षकों एवं बच्चों ने यह पर्व धूमधाम के साथ मनाया , कस्बे के पंडित जालिपा प्रसाद विद्या मंदिर विद्यालय में भी प्रधानाचार्य ज्ञानेंद्र तिवारी, शिक्षकों एवं बच्चों द्वारा यह उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।