जंगली जानवर के हमले से आठ लोग घायल, ग्रामीणों में दहशत का माहौल
जौनपुर
जहां बहराइच में आदमखोर भेडिया के आतंक है, वही जौनपुर में भी पागल सियार ने हमला करके आधा दर्जन से अधिक लोगो घायल कर दिया। हालांकि ग्रामीणों ने आदमखोर जानवर को घेरकर मार डाला। उसके बाद लोगों ने राहत सास ली।
मछलीशहर तहसील के लासा गांव में बीती रात सोते समय एक जंगली जानवर ने हमला करके एक महिला सहित आठ लोग को घायल कर दिया। इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया। सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां पर इलाज चल रहा है । उधर ग्रामीणों ने पागल सियार को घेरकर मार डाला। उसके बाद गांव के लोगों ने सुकून की सांस ली ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर के अधीक्षक तपिश कुमार ने बताया कि सियार के हमले से लासा गांव के 8 लोग घायल हो गए हैं। जिनका इलाज सीएससी पर कराया गया. तथा गांव में एंबुलेंस भेजकर टीकाकरण भी कराया गया. फिलहाल सभी घायल खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं।
धर्मेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव
जिला संवाददाता जौनपुर