पंचवटी का सफल प्रयास सरेनी में बढ़ रही हरियाली
श्री पाल सिंह प्राथमिक विद्यालय सैदापुर वि .क्षेत्र. सरेनी तथा कंपोजिट विद्यालय गोंडा मथुरपुर के परिसर में पंचवटी विकास समिति द्वारा बरगद, पीपल, पाकर, नीम, जामुन, अशोक, अंजीर, कदंब, बड़हल आदि के पौधों का रोपण किया गया।दोनों विद्यालयों में प्राकृतिक संतुलन बनाने के लिए सघन वनस्पति का विकास करने पर बल देते हुए पंचवटी के अध्यक्ष प्रेम नारायण तिवारी ने वृक्षारोपण को साक्षत शिव की उपासना बताते हुए कहा कि सृष्टि का विष पीकर ये हमे अमृत समान ऑक्सीजन देकर जीवन देते हैं।क्षेत्र के प्रबुद्ध शिक्षाविद– केशव कुमार सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य इंटर कॉलेज रौतापुर ने शिक्षकों, छात्र -छात्राओं तथा ग्रामीण लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि प्राकृतिक प्रकोप से बचने के लिए धरती को हरा -भरा बनाना सर्वाधिक वरेण्य कार्य है।राम रुचि सिंह ,पूर्व प्रधानाचार्य श्री विवेकानंद इंटर कॉलेज दुधवन ने कहा,हमें अपने पूर्वजों के सिखाये हुए रास्ते पर चल कर सभी प्राणियों की भलाई हेतु,अपने जलीय स्रोतों -नदियों ,तालाबों , झीलों को स्वच्छ रखते हुए कम से कम जल दोहन कर,भूगर्भ जल स्रोतों को बढ़ाना होगा।कवि बलदेव सिंह सागर ने वट, पीपल ,पाकर, महुवा,इमली, कैथा, बड़हल ,आदि दीर्घ आयु वाले वृक्षों के संरक्षण में पंचवटी के योगदान की सराहना की।हनुमंत सिंह ने कहा , जल- संचय करके ही हम भविष्य को बचा सकते हैं ,अन्यथा आसन्न पेय जल संकट से प्रजातियों के विलोपन के साथ ही मानव जीवन भी संकट ग्रस्त हो जाएगा।पंचवटी कोषाध्यक्ष राम गुलाम सविता ने दुर्लभ पौधों की प्रजातियों को बचाने का आह्वान किया।पंचवटी समिति के सचिव डॉ महादेव सिंह ने सभी विद्वज्जनों के प्रति आभार व्यक्त किया।कार्य क्रम की सफलता में,प्रधानाचार्य द्वय-जयशंकर वर्मा और हरिओम सिंह के साथ शिक्षिका- श्रीमती वीणा तिवारी, लक्ष्मी देवी,पूजा सिंह, अंजू मिश्
सुरेश बहादुर सिंह की रिपोर्ट