सर्राफा व्यवसाय से लूट और फायरिंग आंख के ऊपर धसी गोली
लालगंज,रायबरेली
सर्राफा व्यवसाय से लूट और फायरिंग का मामला।
आंख के ऊपर धसी गोली
लखनऊ रेंज के आईजी प्रशांत कुमार सेकंड पहुंचे घटना स्थल पर।
गोली कांड का पुरानी रंजीस या और कोई वाक्य हो सकता है
घटनास्थल का कर है पुलिस बारीकी से जांच।
रायबरेली पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल और भारी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर।
सर्राफा व्यवसाई की हालत गंभीर होने पर लखनऊ ट्रामा सेंटर हुआ रेफर।
लालगंज कोतवाली के अम्बारा पश्चिम गाँव के गणेशन मंदिर के पास हुई थी वारदात।
सर्राफा व्यवसाई हरिओम सोनी पुत्र मंसाराम सोनी निवासी पुरे गुरदी मजरे कोरिहारा कोतवाली लालगंज
घटना सुबह 9:30 के आसपास की जब सर्राफा व्यवसाय अंबारा पश्चिम जा रहा था अपनी दुकान।
सुरेश बहादुर सिंह की रिपोर्ट