Breaking News
previous arrow
next arrow
Slider
Home / उत्तर प्रदेश / गाजीपुर / पूरी ताकत से लगें कार्यकर्ता तो 2027 में पार्टी सत्ता में होगी : महेन्द्र राजभर

पूरी ताकत से लगें कार्यकर्ता तो 2027 में पार्टी सत्ता में होगी : महेन्द्र राजभर


पूरी ताकत से लगें कार्यकर्ता तो 2027 में पार्टी सत्ता में होगी : महेन्द्र राजभर

समाज के नेताओं को ठगने वाले ओमप्रकाश को समाज देगा मुंहतोड़ जवाब : महेन्द्र राजभर

जहूराबाद, गाजीपुर। अगर आप सभी ने बिना किसी की परवाह किए पार्टी संगठन की नीतियों और सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाया और पूरी ईमानदारी से लगकर पार्टी को मजबूत करने का कार्य किया तो 2027 के विधानसभा चुनाव स्वाभिमान पार्टी सत्ता में होगी। सत्ता में पहुंचना इसलिए आवश्यक है क्योंकि सत्ता से ही समाज के दबे कुचले पिछड़े और पिछाड़े गए लोगों का भला किया जा सकता है, उन्हें हक और अधिकार दिलाया जा सकता है।
उक्त विचार हैं सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र राजभर के जो गाजीपुर के जहुराबाद विधानसभा की असना महिपालपुर ग्राम सभा में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।श्री राजभर ने कहा कि कार्यकर्ता किसी भी पार्टी की नीव और उसकी पूंजी होती है जिसने भी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा और अनदेखी किया इतिहास गवाह है कि वह समाप्त हो गया। आप सभी के बीच में हमारे समाज का एक ऐसा ही नेता हम सभी को सपना दिखाकर इकट्ठा किया और सत्ता तक पहुंचते ही सत्ता में पहुंचाने वाले कार्यकर्ताओं को पैर से ठोकर मार दिया। 2022 के विधानसभा चुनाव में 17 सीट मिलने के बावजूद भी उसके आंख पर पट्टी बंध गई और उसे कार्यकर्ता नहीं दिखे, लगभग सभी टिकट उसने पार्टी के बाहरी लोगों को दे दिया और 20 वर्ष से पार्टी का काम करते हुए सदन तक पहुंचाने का सपना संजोए हुए कार्यकर्ताओं को गहरा आघात पहुंचाया।
राजभर ने कहा की स्वाभिमान पार्टी में एक-एक कार्यकर्ता का सम्मान है। कार्यकर्ता हमारी पूंजी है इसलिए हमने तय किया है कि चुनाव चाहे छोटा हो अथवा बड़ा परिस्थिति चाहे कोई भी हो यदि हमारा कार्यकर्ता चुनाव लड़ना चाहेगा तो हर कीमत पर सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी का समर्पित कार्यकर्ता ही चुनाव लड़ेगा।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अरविंद राजभर ने कहा कि कार्यकर्ताओं के बल पर ही और संगठन को मजबूत करके ही हम समाज के गरीब कमजोर बेबस लाचार लोगों के हक और हुकुक की लड़ाई लड़ सकते हैं इसलिए यह आवश्यक है कि हम सभी मिलकर संगठन को मजबूती प्रदान करें और संगठन का बूथ स्तर तक विस्तार करें। उन्होंने कहा कि जो भी कार्यकर्ता पूरी निष्ठा से संगठन का कार्य करेगा उसका मूल्यांकन करके प्रदेश की कमेटी उसका उत्साह वर्धन एवं उसे उचित दायित्व प्रदान करेगी। उन्होंने कहा कि आने वाला समय सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी का है। इसलिए आईए हम सभी मिलकर महाराजा सुहेलदेव जी के सपनों को साकार करें और समाज के दबे कुछ लोग लोगों के उत्थान के लिए पूरी तन्मयता से लगें।
बैठक में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष सूरज राजभर, अनिल राजभर राकेश राजभर उदयभान राजभर सूरज राजभर प्रीतम राजभर प्रमोद यादव बाबूलाल राजभर यशवंत चौहान अनिल चौहान संजीव राम रमेश राम गुल्लू राजभर रामकरण राजभर रंजीत राजभर अकबर अली योगेश राजभर संजय राजभर श्याम सुंदर राजभर जमुना राजभर नगीना राजभर रामाश्रय राजभर हरिलाल कनौजिया मुकेश राजभर लाल जी राजभर राजेंद्र राजभर सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष रामशरण राजभर ने एवं संचालन जिलाध्यक्ष सूरज राजभर ने किया।

हरिकेश यादव की रिपोर्ट

About Janadhikar Media

Janadhikar Media

Check Also

होली पर्व पर यात्री जनता की सुविधा के लिये रेलवे प्रशासन द्वारा विशेष गाड़ियों का संचलन किया जा रहा है।

🔊 पोस्ट को सुनें होली पर्व पर यात्री जनता की सुविधा के लिये रेलवे प्रशासन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Naat Sharif Download Website Designer Freelance WordPress Developer All Lucknow Services Portal Best WordPress Developer in Lucknow | Best Divorce Lawyer in Lucknow | Best Advocate for Divorce in Lucknow