माध्यमिक जनपदीय कबड्डी में खिलाड़ियों ने दिखाया दम
रायबरेली जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देशन व जिला क्रीड़ा सचिव माध्यमिक अजय सिंह चंदेल के कुशल नेतृत्व में रायबरेली के मोतीलाल नेहरु स्टेडियम में माध्यमिक जनपदीय कबड्डी प्रतियोगिता का सकुशल समापन हुआ जनपद के लालगंज, पूरे पांडेय,सलोन, ऊंचाहार ,शंकरपुर, महराजगंज, सदर जोन की टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें अंडर 14बालक बालिका वर्ग, अंडर17 बालक बालिका वर्ग , अंडर 19बालक बालिका वर्ग ने अपने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए दर्शकों एवं चयनकर्ताओं का मन मोह लिया।
14 वर्षीय बालक वर्ग में लालगंज की टीम विजेता रही जबकि सदर जोन की टीम को उपविजेता रही, इसी तरह 14 वर्षीय बालिका वर्ग में लालगंज की टीम विजेता रही, 17 वर्षीय बालक में सादर जोन की टीम विजेता जबकि लालगंज की टीम की उपविजेता रही, 17 वर्षीय बालिका वर्ग में सदर जोन विजेता जबकि लालगंज उपविजेता रही, 19 वर्षीय बालक वर्ग में सदर की टीम विजेता रही जबकि लालगंज की उप विजेता टीम रही।
इस अवसर पर विजेता खिलाड़ियों को जिलाक्रीड़ा धिकारी सर्वेंद्र सिंह चौहान ने मेडल पहनाकर उनको उन्नाव में होने वाली मंडलीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।
कबड्डी मैच के निर्णायक नवनीत वर्मा व हिमांशु तिवारी रहे जबकि स्कोरर वरिष्ठ प्रवक्ता एवं खेल शिक्षक प्रेमचंद्र भारती रहे, इस अवसर पर बेसिक की क्रीड़ा सचिव रेनू शुक्ला ,वरिष्ठ शिक्षिका एवं खेल शिक्षिका माधवी शुक्ला, त्रिपुरेश त्रिपाठी,लालगंज जोन प्रभारी सोमेश सिंह ,सदानंद श्रीवास्तव, पूरे पांडे जोन प्रभारी प्रेम शंकर, प्रमोद कुमार, आशुतोष सिंह उर्फ चंदन, देवेश अग्निहोत्री, सुरेंद्र प्रसाद, सुजीत कुमार, विकास सिंह, उमा मैम, अंशिका सिंह आज शिक्षक एवं खेल शिक्षक उपस्थित रहे।
सुरेश बहादुर सिंह की रिपोर्ट