लखनऊ
महिला सशक्तिकरण की नत्था चौकी के अंतर्गत खुल कर उड़ रही है धज्जियां
नाका थाना क्षेत्र के नत्था चौकी अंतर्गत नशेड़ी का बीच रोड पर जमकर तांडव
विश्वनाथ होटल के ठीक सामने एक नशेड़ी बीच रोड पर महिला को जमकर पीट रहा है
मौके से पुलिस नदारत
नत्था चौकी अंतर्गत इस तरह की घटनाएं अक्सर गठित होती हैं
हाल ही में आए नत्था चौकी इंचार्ज नहीं लेते संज्ञान
एक पत्रकार द्वारा खबर की संज्ञान लेने पर पत्रकार द्वारा फोन से अवगत कराने पर कहते हैं क्यों करते हो बार-बार फोन
मुख्यमंत्री जी के आदेशों को भी करते है दरकिनार
चौकी इंचार्ज द्वारा पत्रकार से इस तरह की भाषा में बात करना चिंता जनक है
सुफियान वारिस की रिपोर्ट