कबड्डी प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओ ने दिखाया अपना दमखम
रायबरेली।
मंगलवार को सदर जोन की कबड्डी प्रतियोगिता मोती लाल नेहरू स्टेडियम रायबरेली में आयोजित की गयी , जिसमें पाँच विद्यालयों की टीमों ने हिस्सा लिया राजकीय इ०का० रायबरेली, महात्मा गांधी इण्टर कालेज, राजकीय इ०का० अटौरा बुजुर्ग, श्री गायत्री इ० का० रुस्तमपुर, जनपद इ० का० हरचंदपुर जिसमें विजेता टीम इस प्रकार है 17 वर्षिय जूनियर बालक – विजेता महात्मा गांधी इ० का० ,उपविजेता राजकीय इ० का० अटौरा बुर्जुग,17 वर्षीय जूनियर बालिका, विजेता महात्मा गांधी इंटर कॉलेज ,उपविजेता राजकीय इ० का० अटौरा बुजुर्ग,19 वर्षीय सीनियर बालक,
विजेता महिला गांधी इ० का० रायबरेली , उपविजेता राजकीय इ०का० रायबरेली, 19 वर्षीय सीनियर बालिका, विजेता महात्मा गांधी इ० का० रायबरेली, -उपविजेता राजकीय इ० का० अटौरा बुजुर्ग
उपरोक्त प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडी जनपदीय माध्यमिक विद्यालीय कबड्डी प्रतियोगता जो 28 अगस्त को मोतीलाल नेहरू स्टेडियम रायबरेली में प्रतिभाग करेगी। प्रतियोगिता के जोन प्रभारी मंगल चरण रावत की दिशा निर्देशन में संपन्न हुई प्रतियोगिता को सकुशल संपन्न कराने में शारीरिक शिक्षक प्रेमचंद भारती, मोहम्मद अनीस, आरपी सिंह, नवनीत वर्मा आदि ने अपने दायित्व का निर्वाह किया ।